शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, चटूआमार एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सेमरखापा में ‘मुस्कान अभियान’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आवासीय स्कूल के विद्यार्थियों को मंडला पुलिस ने "मुस्कान अभियान" के तहत किया जागरूक

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में दिनांक, 16 नवंबर 2025 को पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के अंतर्गत आज चटूआमार एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सेमरखापा मंडला में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और शिक्षकों को बच्चों की सुरक्षा, गुमशुदगी की रोकथाम और विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करना था।
कार्यक्रम का आयोजन गुमशुदा बच्चों की तलाश, बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता और उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री शिवकुमार वर्मा द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों को
बच्चों की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। गुमशुदगी की रोकथाम और समय पर पुलिस को सूचित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। छात्राओं को गुड टच और बैड टच के अंतर के बारे में विस्तार से समझाया गया। महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों और चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) एवं डायल 112 के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। परिसर की छात्राओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं के आधार पर प्रश्न भी किया। विद्यालय प्रबंधन ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मंडला पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान 600 से अधिक छात्र-छात्राए एवं स्कूल के शिक्षक को जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला थाना मंडला प्रभारी निरीक्षक आरती धुर्वे, महिला आरक्षक हेमा, महिला सुरक्षा शाखा से इंद्र कुमार यादव एवं साइबर सेल से सुरेश भटेरे द्वारा अलग अलग विषय पर जानकारी देकर व अलग अलग कैस स्टडी के माध्यम से जागरूक किया गया।