मध्यान भोजन के चावल में गोलमाल कीआशंक
रेवांचल टाइम्स – मंडला। प्रधानमंत्री पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत घोर लापरवाही बरती जा रही है समय पर न राशन दिया जा रहा है न राशि दी जा रही है जिसकी वजह से समूह परेशान हैं बताया जा रहा है कि एक बार में ही चावल दिया जाता है उसके बाद लगभग तीन माह तक चावल नहीं देने की जानकारी मिल रही है कितने महीने का राशन दिया जा रहा है इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है ऐसा लगभग दो बार किया जा चुका है मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के लिए दो माह से चावल नहीं दिया जा रहा है शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चावल मिड डे मील का नहीं पहुंचा है लगभग 2 माह बीत चुके हैं चावल नहीं दिया जा रहा है समूह का कहना है किइस संबंध में स्पष्ट किया जाए ऐसा दो बार किया गया है एक बार चावल दे दिया जाता है और लगभग तीन माह तक चावल नहीं दिया जाता है यदि 3 माह का राशन दिया जा रहा है तो ज्यादा राशन सामग्री दिया जाना चाहिए जो नहीं दी जा रही है इस विषय पर जांच पड़ताल की जाए और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए पिछला राशन अभी तक का पूरा प्रदान किया जाए!