
दैनिक रेवांचल टाइम्स – इन दिनों भू माफियाओ की नजर म केवल खेत खलियान की ही भूमि दिखाई पड़ रही है जहाँ खेतो को सस्ते दामों में खरीद कर उसे खुर्द बुर्द कर बिना विभागों से स्वीकृति प्राप्त किये लोगो को ठगने ka जरिया ढूंढ निकाला है और स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन मूक दर्शक बन बैठ है !
वही जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के उपनगरीय क्षेत्र धूमा में बिना परमिशन के कच्ची कॉलोनी के प्लॉट बेचे जा रहे हैं। राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ भूमाफियाओ की मौज हो रही है।
लखनादौन तहसील के धूमा में राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध प्लाटिंग का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। धूमा में ग्राम छपरा की ओर रास्ते स्थित भूमि खसरा नंबर-123/4/1,124/2 रकबा-0.68,0.92 हें. भूमि कृषि मद पर दर्ज है। जहां उपरजिस्ट्रार लखनादौन और भूमिस्वामी की सांठगांठ से रजिस्ट्रियां की जा रहे हैं। और अवैध रूप से कृषि भूमि मद की भूमि पर अवैध कॉलोनी व कच्ची प्लाटिंग करके शासन प्रशासन के नियमों के विपरीत प्लांट विक्रय कर रहे हैं। जहां लगभग 15 से 20 प्लांट बेचे जा चुके हैं। जो की नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन लगा दिए गए हैं। एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी अवैध कॉलोनी को लेकर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अवैध रूप से हो रही रजिस्ट्रियों को गुपचुप तरीके से नामांतरण किया जा रहे हैं। जबकि अन्य क्षेत्रों में दोषियों पर एफआईआर दर्ज तक की जा चुकी है। राजस्व विभाग के ही कर्मचारी मामले पर संलिप्त रहते हैं और विभाग की साख दांव में लगाते हैं। जानकारी के मुताबिक धूमा के पटवारी विपिन यादव स्वयं के विवेक से काम नहीं कर रहे हैं बल्कि पूर्व पटवारी राहुल राजपूत के कहे अनुसार अपनी पटवारी गिरी चला रहे हैं। यूं कहें की धूमा के पटवारी विपिन नहीं बल्कि अभी भी राहुल राजपूत है। धूमा सर्किल के ही पटवारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल राजपूत घंसौर तहसील के पटवारी भले ही है। पर वह रोजाना धूमा पटवारी कार्यालय पर अपनी हाजिरी लगाते हैं। और दफ्तर पर बैठकर अपनी पटवारी गिरी चमका रहे हैं। अवैध कॉलोनीयो की हो रही रजिस्ट्रियों पर धूमा हल्का पटवारी विपिन यादव की संलिप्तता भी शामिल है। प्रशासनिक अधिकारियों को मामले पर कार्रवाई करनी की आवश्यकता है।
“”अवैध प्लाटिंग के खेल में पटवारी और भू- माफियाओं की सांठगांठ है जिसमें सहयोग की भूमिका में लखनादौन के उपरजिस्टार भी सामिल है।
नेमसिंह परते-
मंडल उपाध्यक्ष नागनदेवरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 धूमा सिवनी