नायब तहसीलदार दीक्षा वासनिक ने एसआईआर कार्य का किया निरिक्षण
रेवांचल टाइम्स – सिवनी, पूरे प्रदेश में एस आई आर का कार्य जोरो से चल रहा है तो वहीं सिवनी जिले में भी नवंबर माह से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में गणना पत्रक बांटने का काम शुरु कर दिया गया है। जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर अभ्यास का काम शुरु कर दिया गया है। जिसके तहत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं की जानकारी जुटाना शुरु कर दिया है।
जिसमें पिछले 22 साल में बढ़े मतदाता के पिता का नाम वर्ष-2003 की सूची में तलाश किया जा रहा है। जिन्हें अपने दस्तावेज उपलब्ध कराने हैं तो वही ऐसे में शेष बचे मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिन्हें भारत का नागरिक होने का प्रमाण प्रस्तुत करना पड़ेगा।
बीएलओ गणना पत्रक फार्म लेकर जाएगा घर घर
वही मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजर का प्रशिक्षण पूरा करवाने की हिदायत दी जायेगी । वहीं SIR के तहत प्रत्येक मतदाता के घर पर बीएलओ गणना पत्रक फार्म लेकर जाएगा। जिसे सावधानी से भरना जरूरी है। इस फार्म की जानकारी के आधार पर ही प्रारंभिक प्रकाशन में नाम आएगा। जिन मतदाताओं के गणना पत्रक फार्म नहीं आएंगे, उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए जाएंगे।
एसआइआर के दौरान जिन लोगों के नाम वर्ष-2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं है। या जिसके पिता, दादा, ताऊ और चाचा का नाम भी सूची में दर्ज नहीं है। उनको कार्यालय से नोटिस जारी करेंगे। ऐसे में सिवनी जिले में चारो विधानसभा क्षेत्र में हजारों लोगों को नोटिस जारी होंगे। तो वही एसआईआर के हो रहे कार्य को लेकर केवलारी तहसील की उपतहसील उगली की नायब तहसीलदार दीक्षा वासनिक बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य में सहयोग के लिए लगे पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,मोबलाईजर व ग्राम कोटवारो एवं मोनर्टिंग करने के लिए पटवारीयो के द्वारा की जा रही मोनर्टिंग और कार्य का फील्ड में जाकर निरीक्षण किया । साथ ही एसआईआर के कार्य को प्राथमिकता से समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।