पवई में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान: केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने की वन-टू-वन चर्चा, संगठन को मजबूती देने पर जोर

66

दैनिक रेवांचल टाइम्स पवई (पन्ना)कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पवई विधानसभा क्षेत्र में आज संदीपनी पैलेस में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। पवई और सिमरिया ब्लॉक की इस संयुक्त बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र के विधायक श्री अमित सुभाषराव जनक, श्री सईद अहमद और श्री राजभान सिंह ने शिरकत की।

बैठक की शुरुआत महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री अमित सुभाषराव जनक ने संगठन सृजन अभियान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर बल दिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
भूपेंद्र राहुल (जिला कांग्रेस शहर प्रभारी),
शिवजीत सिंह भैया राजा (जिला अध्यक्ष),
अरुण सिंह बुंदेला (जिला उपाध्यक्ष),
अजय श्रीवास्तव,
माखन पटेल(पवई ब्लॉक अध्यक्ष),
संजय चौरसिया (सिमरिया ब्लॉक अध्यक्ष),
*रमेश कुमार द्विवेदी*,
*छोटे राजा*,
*गिरधारी लाल लोधी*,
*गुमान सिंह यादव*,
*रम्मू मणि यादव*,
*राम बहादुर द्विवेदी*,
*रावेंद्र प्रताप सिंह ‘मुन्ना राजा’*,
*जीरा बाई पटेल*,
*वसुंधरा राजे परमार*,
*सेवा लाल पटेल*,
*अनीश खान*,
*मार्तंड देव बुंदेला*,
*राजबहादुर पटेल*,
*भुवन विक्रम सिंह*,
*आनंद शुक्ला*,
*सरफराज फारूकी*,
*महेश बढ़ोलिया*,
*मुन्ना लाल चौरसिया*,
*हिदायत अली*,
*संदीप द्विवेदी*,
*रेहान मोहम्मद*,
*अजय देव बुंदेला*,
*दीपक तिवारी*,
*सौरभ सिंह*,
*बिट्टा सिंगरौल*,
*प्रकाश तिवारी*,
*रूप नारायण त्रिपाठी*,
*अक्षय तिवारी*,
*कमलेश प्रजापति*,
*आकाश जाटव*,
*राम सनेही लोधी*,
*बिषभ पटेल*,
*खुशी लाल चौधरी*,
*मुकेश बागरी*,
*सज्जन सिंगरौल*,
*बीरेंद्र साहू*,
*अशरफ खान*,
*शरण लोधी*,
*अफजल खान*,
*शकील खान* सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान स्थानीय स्तर पर संगठनात्मक मजबूती, बूथ संरचना और कार्यकर्ता संवाद पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। सभी नेताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.