आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50000 की अवैध शराब सहित एक आरोपी पकड़ा गया

74

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स पन्ना |पन्ना जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य और सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल जाटव के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय और कोतवाली थाना प्रभावी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर तड़के ग्राम इटवा कलां में संयुक्त रूप से दबिश दी गई । जिसमें आरोपी धीरेन्द्र सिंह यादव पिता हरि सिंह यादव उम्र 28 वर्ष के रिहायशी मकान में आरोपी की उपस्थिति में विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी के रिहायशी मकान से लगे बाड़े के कोने में बोरियों से ढककर 11 पेटी अवैध शराब रखी थी। जिसके संबंध में आरोपी के पास कोई वैध परमिट या लायसेंस नहीं मिला । उक्त शराब की मौके पर गणना करने पर 8 पेटियों में 400 पाव देशी शराब जो बापुना डिस्टलरी द्वारा जबलपुर जिले के लिए भेजी गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30800 रुपए और 3 पेटियों में 150 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 19200 रुपए पाई गई। कुल 99 बल्क लीटर अवैध शराब की कीमत लगभग 50000 रुपए पाई गई। 50 बल्क लीटर से अधिक शराब होने पर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध आबकारी वृत्त पन्ना में पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेजा गया । प्रकरण की विवेचना जारी है, जिसमें आरोपी ने बताया कि आरोपी जबलपुर जिले से ऋषभ सिंह ग्राम इटवा कलां, विक्की राजा मझियारी, कुलदीप सिंह बिलघाड़ी के माध्यम से अवैध शराब मंगवाता है। प्रकरण में और भी आरोपी हो सकते है ।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक पुलिस रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अरुण तिवारी, कल्पना बागरी, आरक्षक अभिषेक, रामा, नीलेश आबकारी आरक्षक स्मिता ठाकुर, रवि प्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, नगर सैनिक मोतीलाल, वीरेंद्र शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.