संकल्प पब्लिक स्कूल में ‘बाल मेला’ का भव्य आयोजन: बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा

307

​बाल दिवस के अवसर पर शंकरनगर परतला स्थित संकल्प पब्लिक स्कूल में बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता को समर्पित ‘बाल मेला’ का शानदार आयोजन किया गया

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा
बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से संकल्प पब्लिक स्कूल, शंकरनगर परतला में बाल दिवस के शुभ अवसर पर बाल मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
​*अतिथियों ने किया शुभारंभ और बढ़ाया बच्चों का उत्साह*
​मेले का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेविका डॉ. मीरा पडाकर, समाजसेविका सुश्री आराधना शुक्ला, श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री, स्कूल डायरेक्टर संदीप अग्निहोत्री, रितेश मलिक, और करण बैनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

​ बच्चों ने लगाए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल
​मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा लगाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल रहे। छोटे उद्यमियों ने बड़ी लगन से अलग-अलग प्रकार की दुकानें सजाईं, जहाँ अभिभावकों, शिक्षकों, और अतिथियों ने बड़े चाव से व्यंजनों का स्वाद चखा।
​डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बाल मेले के आयोजन को बच्चों के उत्साह, मनोरंजन, मानसिक विकास एवं बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने का एक महत्वपूर्ण मंच बताया।
​*मस्ती और मनोरंजन से भरपूर*
​बच्चों ने खाने-पीने के साथ-साथ मेले में झूला, खेलकूद, निशानेबाजी, और अन्य मनोरंजन गतिविधियों में जमकर हिस्सा लिया और खूब मस्ती की।
​विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्तुति अग्निहोत्री ने कहा कि बाल दिवस पर आयोजित यह मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन है। उन्होंने अभिभावकों और अतिथियों का बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
​सफल आयोजन में इनका रहा सहयोग
​कार्यक्रम में शिक्षक सोफिया खान, श्रीमती मोनिका बन्देवार, प्रशांत सर, और गौरी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन वाइस प्रिंसिपल श्रीमती माया बनसिंगे द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डायरेक्टर संदीप अग्निहोत्री ने किया। इस भव्य आयोजन में विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.