छिंदवाड़ा की बेटी डॉ. रश्मि नेमा को ‘अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस’ पर उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया
राजस्थान के राज्यपाल ने किया सम्मानित; 'सुप्रजा अभियान' को दी नई दिशा
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा भारत सरकार द्वारा आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस” के राष्ट्रीय कार्यक्रम में, छिंदवाड़ा की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि नेमा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह गौरवपूर्ण सम्मान उन्हें राजस्थान के राज्यपाल, हरिभाऊ किशनराव बागड़े , के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. नेमा ने न केवल अपने गृह जिले छिंदवाड़ा, बल्कि जयपुर में भी अपनी विशेषज्ञता का लोहा मनवाया है। उन्होंने अब तक 68 निःसंतान दंपत्तियों का सफल उपचार कर, सरकार के महत्वाकांक्षी “सुप्रजा अभियान” को एक नई दिशा और महत्वपूर्ण गति प्रदान की है। उनके द्वारा संचालित जागरूकता अभियानों, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अथक प्रयासों ने इस राष्ट्रीय अभियान को जमीनी स्तर पर अभूतपूर्व मजबूती दी है।
आयुर्वेद: जनकल्याण का सशक्त माध्यम
सम्मान प्राप्त करने के बाद, डॉ. रश्मि नेमा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,
”आयुर्वेद केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि जनकल्याण की भावना है। यदि इसे राष्ट्रीय अभियानों से जोड़ा जाए, तो यह देश को रोगमुक्त बनाने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है।”
डॉ. नेमा की यह उपलब्धि न केवल छिंदवाड़ा जिले, बल्कि संपूर्ण आयुष विभाग और आयुर्वेद समुदाय के लिए गर्व, प्रेरणा और उपलब्धि का एक उज्ज्वल प्रतीक है। उनकी इस सफलता पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, आयुष विभाग के प्रतिनिधियों और चिकित्सा समुदाय ने उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी हैं।