संवेदना का सेतु: सांसद बंटी विवेक साहू ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर बंधाया ढांढस
छिंदवाड़ा और पुलपुलडोह में मृतजनों के प्रति व्यक्त की शोक संवेदनाएं

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहने वाले सांसद बंटी विवेक साहू ने सोमवार को छिंदवाड़ा शहर और पुलपुलडोह का दौरा किया। उन्होंने कई शोकाकुल परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सांसद साहू ने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समूचा संगठन और वह स्वयं उनके साथ खड़े हैं।

प्रमुख शोकाकुल परिवारों से मुलाकात:
बज परिवार, छिंदवाड़ा: सांसद साहू ने भाजपा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व पार्षद अनिल बज और नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन बज के निवास पर पहुँचकर स्वर्गीय माणकचन्द बज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान अनिल बज, श्रीमती सुमन बज, राजा बज और धीरज बज उपस्थित रहे।
जैन परिवार, गुलाबरा: उन्होंने गुलाबरा में संजीव जैन के निवास स्थान पहुँचकर उनके पिता स्वर्गीय विजय कुमार जैन के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी।
बज परिवार, छिंदवाड़ा (द्वितीय): सांसद ने संजय बज के निवास जाकर सतपुड़ा एजुकेशन सोसायटी, लायंस क्लब और खंडेलवाल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय हुकुमचंद बज के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
यादव परिवार, पुलपुलडोह: सांसद साहू पुलपुलडोह भी पहुँचे। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगल किशोर यादव के पिता और सरपंच श्रीमती ज्योति यादव के ससुर स्वर्गीय परसराम यादव के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट किए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमाकांत पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष पटेल, चंद्रकुमार चंदू जैन, राजू नरोटे, दिनेश कांत मालवीय, रिजवान कुरैशी, पंकज पाटनी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और परिवारजन मौजूद थे। सांसद की यह मुलाकातें उनके जन-प्रतिनिधि के दायित्व के प्रति संवेदनशीलता और गहरी आत्मीयता को दर्शाती हैं।