किंगफ़िशर मल्टीप्लेक्स ने अपनी आठवीं वर्षगांठ पर ग्राहकों को दी सौगात

28

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के किंगफ़िशर के सभी आउटलेट्स पर मिलेगा फ्लैट 50% डिस्काउंट मंडला – 18 नवंबर दिन मंगलवार को मंडला की शान किंगफ़िशर के 8 साल पूरे हो रहे हैं। इन आठ सालों में किंगफिशर ने अपनी सेवाओं में काफी वृद्धि की है। आज से 8 साल पूर्व जब किंगफिशर शुरू हुआ था तो उसमें किंगफिशर होटल, किंगफिशर मल्टीप्लेक्स, गेम जोन और रंगोली रेस्टोरेंट शुरू किया गया था। इसके बाद इसमें वाटर पार्क, जावेद हबीब सैलून, किंगफिशर लग्जरी कॉटेज और डॉल्फिन नॉन वेज रेस्टोरेंट की सेवा का भी विस्तार किया है। किंगफ़िशर को अपनी इस यात्रा में ग्राहकों का अपार स्नेह ने प्राप्त हुआ है। अपनी आठवीं वर्षगांठ के मौके पर किंगफिशर ने सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित करते हुए इस मौके पर ग्राहकों के लिए फ्लैट 50% डिस्काउंट की घोषणा की है। यह 50% डिस्काउंट ग्रांड किंगफिशर होटल, किंगफिशर लग्जरी कॉटेज, किंगफिशर वाटर पार्क, किंगफिशर गेम ज़ोन, किंगफिशर मल्टीप्लेक्स, रंगोली प्योर वेज रेस्टोरेंट व डॉल्फिन नॉन वेज रेस्टोरेंट और जावेद हबीब में लागू होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.