जिले में अवैध कालोनियों का मकड़जाल अब पहुँचा बिनेका ग्रामीण अंचलो तक
तेजी से फल फूल रहा है अवैध कलोनो निर्माण का कार्य जिम्मेदार मौन

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में इन दिनों अवैध कॉलोनी कुकरमुत्ते के जैसी बिना लाइसेंसी कालोनाइजरों के द्वारा खेत खलिहानो को निशाना साध रहे और शहरी क्षेत्रों को लूट कर अब मुख्यायल से लगी ग्राम पंचायतो के खेतों पर अपनी निगाहे लगाये हुए है, वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला मुख्यायल से लगी ग्राम पंचायत बिनेका में कालोनाइजर पहुंच चुके है और खेत को खरीद कर अबैध कॉलोनी बनाई जा रही है, अबैध कालोनियों का खेल पुरे जिले में चल रहा हैं। जहाँ जिम्मेदार मौन दिखाई दे रहे है यदि पूरे जिले में शासकीय नियमानुसार कालोनियों के वैध निर्माण की गिनती की जाए तो आप अंगुलियों में गिन सकते हैं, तो वही यदि अवैध रूप से कालोनियों की गिनती शुरू की जाए तो आपको दर्जनों में नगरपालिका के साथ ही साथ समीपी ग्राम पंचायतों में देखने को आसानी से मिल सकती हैं। जहां पर कॉलोनाइजरों के द्वारा सस्ते दामों पर किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि (दो फसलीय) जमीनों को खरीद फरोख्त कर बिना कोई विभागीय परमिशन लिए ही विकसित कालोनियों का रूप देकर के महंगे दामों पर प्लॉट खरीदने वालों को विक्रय किया जा रहा हैं तो वही भ्रामक पोस्टरों और विज्ञापनों के द्वारा खरीददारों को भ्रमित करते हुए बिजली, सड़क, पानी नाली निर्माण और गार्डन जैसे झूठे फरेबी बातों से लोक लुभावनी जानकारी देकर बड़ी आसानी से ग्राहकों को फंसाया जा रहा है।
भविष्य में आने वाली समस्याओं को लेकर न तो कॉलोनाइजरो के द्वारा कोई शपथ पत्र दिया जाता हैं और न ही भविष्य में होने वाली परेशानियों से विक्रेताओं के द्वारा क्रेताओं को अवगत करवाया जाता हैं।
इन दिनों ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के समीपस्थ ग्राम पंचायत बिनैका के पटवारी हल्का नंबर 35 में देखने को मिल रहा हैं। जिसमें खसरा नंबर 991(s ) कुल रकबा लगभग 1 एकड़ 90 डिसिमल एकड़ कृषि भूमि करीब हैं। जिसमें पानी टंकी के किनारे से ही लगे हुए खेत को कम कीमत पर खरीद फरोख्त कर उसमें अवैध रूप से प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा हैं। न तो प्लॉटिंग करने वाले कॉलोनाइजर के द्वारा इसमें शासन से परमिशन ली गई हैं और न ही संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी गई हैं। तो वहीं शासन को लाखों रुपए का चूना लगा कर अपनी जेबों को गर्म करने का काम किया जा रहा हैं। मौका स्थल पर जब दैनिक रेवांचल की टीम ने जाकर जायजा लिया तो पाया कि संबंधित कॉलोनाइजर के द्वारा कृषि भूमि के साथ शासकीय भूमि को अधिग्रहित कर सड़क मार्ग हेतु मुरम का पुराव किया जा रहा है। अवैध मुरम का खनन संबंधित ठेकेदार द्वारा बिना कोई ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग, खनिज विभाग और न ही TNCP विभागों से परमिशन लिए ही अन्यत्र किसी अन्य स्थान से लाई जा रही मुरम की पुराई की जा रही हैं जो नियमानुसार गलत हैं, जो एक जांच का विषय हैं।
संबंधित ठेकेदार के द्वारा उक्त कृषि भूमि में जो मुरम का पुराव किया जा रहा हैं उसमें ग्रामीणों ने बतलाया कि उनको मिलने वाली नल जल योजना के तहत पाइप लाइन के नोजल को दबा दिया गया हैं। जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीणों को पीने के पानी को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। तो वहीं ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बतलाया कि सम्बन्धित ठेकेदार का विरोध करने पर उक्त ठेकेदार के द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार वा गुंडागर्दी करते हुए ग्रामीणों को डरवाया वा धमकाया जा रहा हैं। जिससे ग्रामीणों ने एकत्र होकर और पंचायत प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी देकर संबंधित कार्य को रुकवा दिया गया हैं।
शासन से जनता का सवाल..?
जब कुकुरमुत्तों की तरह फल फूल रही अवैध कालोनियों का खेल कॉलोनाइजरों के द्वारा यूं ही खेला जाएगा और कृषि कार्य में उपयोग की जाने वाली भूमि पर अवैध निर्माण किया जाएगा तो आने वाले समय पर कृषि भूमि का रकबा दिन ब दिन सिकुड़ता जायेगा तो फिर आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।
इनका कहना हैं..
उक्त कृषि भूमि पर कॉलोनाइजर के द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं। जिसकी परमिशन पंचायत और अन्य संबंधित विभागों से नहीं ली गई हैं। जिसकी वजह से हम ग्रामीणों के द्वारा वर्तमान समय पर जारी कार्य को रुकवा दिया गया हैं।
प्रकाश परस्ते
पूर्व सरपंच बिनैका मंडला
अक्सर आए दिन देखा जा रहा हैं कि कृषक को लालच देकर शहर से आकर ठेकेदार के द्वारा उपजाऊ खेती को खरीद कर प्लाटिंग कर देते हैं। जिससे आने वाले समय में गांव वाले मजदूरी काम के लिए शहर की तरफ भाग रहे हैं।
सावित्री बाई…
ग्रामीण ग्राम पंचायत बिनैका मंडला
आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई हैं में इसकी जांच करवाता हूं, यदि नियम विरुद्ध है तो जरूर कार्यवाही की जायेगी।
हिमांशु भलावी
तहसीलदार मंडला
उक्त कृषि भूमि पर कालोनी नहीं बल्कि स्कूल का निर्माण करवाया जायेगा, मेरे द्वारा सड़क बनवाई जा रही है, कुछ शासकीय भूमि में अतिक्रमण है यह सही हैं।
भूमि स्वामी
सत्य प्रकाश जायसवाल मंडला