बच्चे को बुरी नज़र से बचाने में ये 5 टोटके कर सकते हैं बड़ा काम, नज़रदोष हो जाएगा फुस्स!

18

कई बार आपने देखा होगा कि छोटे बच्चे अचानक से बीमार पड़ जाते हैं, चिड़चिड़े हो जाते हैं या बिना किसी कारण के बहुत ज़्यादा रोने भी लगते है। ऐसे में घर के बड़े-बुजुर्ग इसे बुरी नजर बताते है। यदि आपके घर छोटे बच्चे के साथ ऐसा कुछ बार-बार हो रहा है तो आपको नजर दोष के कुछ उपाय जरुर करने चाहिए। आइए यहां पर दिए गए कुछ चमत्कारी टोटके के बारे में जानते हैं।

बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय

लाल मिर्च से करें ये काम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए 7 लाल मिर्च लें और इसे अपने बच्चे के चारों ओर घुमाएं और उन्हें जला दें। इस बुरी नजर को समाप्त करने वाले उपाय को अगले 7 सात दिनों तक दोहराएं। इससे आपको जल्द राहत मिलेगी।

कपूर और लौंग को जलाएं

कहते है, बुरी नजर से बचाने के लिए लाल मिर्च के अलावा, कपूर और लौंग का भी उपाय कर सकते हैं। इसके लिए 7 लौंग लें और इसे अपने बच्चे के चारों ओर कम से कम 7 बार घुमाएं और फिर कपूर का एक टुकड़ा लें। उसमें लौंग को जला दें। इस उपाय से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

नमक को बहा दें

कहा तो ये भी जाता है कि,बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए नमक का टोटका भी बड़ा कारगर माना जाता हैं। आपको बता दें, नमक नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है। ऐसे में अपने हाथ में थोड़ा सा नमक लें और इसे अपने बच्चे के चारों ओर घुमाएं और फिर उस नमक को किसी सुनसान या फिर किसी नाली आदि में बहा दें। इसके बाद अपना हाथ धो लें। इस उपाय को करने से आपके बच्चे को बुरी नजर से जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

काले धागे से करें ये उपाय

बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चे की कलाई या पैरों में काला धागा बांध दें। यह आपके बच्चे को सभी प्रकार की नकारात्मक और बुरी नजर से बचाने का एक कारगर उपाय है। इस बात का ध्यान रखें कि केवल काले धागे का ही प्रयोग करें। धागा लाल या हरे रंग का नहीं होना चाहिए।

सिंदूर का उपाय

बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए सिंदूर का उपाय भी कर सकते हैं। अगर आपके बच्चे को बार-बार नज़र लग जाती है, तो शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर जाएँ। हनुमानजी की मूर्ति से थोड़ा सा सिंदूर लेकर रोज़ाना बच्चे के माथे पर लगाएँ। ऐसा माना जाता है कि इससे बुरी नज़र का असर काफ़ी कम हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.