भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वीं जयंती पर अभाविप जिले में आयोजित करेगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

22 नवम्बर को आयोजित होगी प्रतियोगिता

19

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 जन्म जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत द्वारा पूरे प्रांत में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,उसी तारतम्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडला जिले द्वारा 22 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता जिले स्तर की होगी, जिले में विभिन्न ब्लॉक एवं विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
मंडला नगर में उत्कृष्ट विद्यालय होगा परीक्षा केंद्र।
अभाविप के प्रांत कार्यसमिति सदस्य वागीश पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा के विचारों को प्रत्येक विद्यार्थियों तक पहुंचाना है,इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को मोबाइल फोन, द्वितीय को साइकिल एवं तृतीय विजेता को स्मार्ट वाच प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र के टॉप 10 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। विद्यार्थी परिषद ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों से इस प्रतियोगिता में सहभाग करने की अपील की है,इस परीक्षा में पंजीयन हेतु 7415606390, 8827118842 इन मोबाइल नंबर में संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.