सेमरखापा में रोटरी क्लब की अनूठी पहल गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर, विद्यालय में खिल उठे मुस्कान के फूल

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले में 22 नवम्बर पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा में शनिवार को रोटरी क्लब मंडला मेकल द्वारा आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के चेहरों पर सर्द मौसम में गर्माहट और खुशी दोनों का संचार किया। क्षेत्र के अधिकांश बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंध रखते हैं, जो स्वेटर खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे में रोटरी क्लब का यह पुनीत और संवेदनशील कदम समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा।
निश्चित रूप से रोटरी क्लब का यह मानवीय कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है।
प्राचार्य की पहल से शुरू हुआ सहयोग का सेतु
विद्यालय में इस कार्यक्रम की शुरुआत तब हुई जब प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा ने शिक्षक श्री सनातन प्रकाश सैनी को रोटरी क्लब के सदस्यों से सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। निर्देशों का पालन करते हुए श्री सैनी ने रोटरी क्लब सदस्य श्री संजय तिवारी से संपर्क स्थापित किया और विद्यार्थियों की परिस्थिति से अवगत कराया। क्लब ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बांटी गर्माहट
स्वेटर वितरण कार्यक्रम रोटरी क्लब मंडला मेकल के अध्यक्ष श्री प्रसन्न सराफ,सचिव श्री सुरेश चौधरी,कोषाध्यक्ष श्री मुकेश जैन,श्री संजय तिवारी,
श्री अजय खोत,श्री अभिनाश गोयल,श्री राकेश अग्रवाल,
तथा मीडिया प्रतिनिधि श्रीकपिल वर्मा की गरिमामय उपस्थिति एवं कर-कमलों से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से—
प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा,श्रीमती अनुसूईया मार्को,श्री प्रभात मिश्रा,श्री एहतेशाम नूर,श्री कमलेश हरदहा,श्रीमती प्रतिभा झरिया,
श्री सनातन प्रकाश सैनी,श्रीपवन नामदेव,श्री कविन्द्र सुरेश्वरने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
प्राचार्य का आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार हरदहा ने रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“यह सहयोग केवल स्वेटर वितरण नहीं, बल्कि बच्चों के प्रति स्नेह, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की उत्कृष्ट मिसाल है। समाज में ऐसे प्रयास नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करते हैं।”