धर्मेंद्र के निधन पर पीएम मोदी भावुक: कहा….सिनेमा ने अपना सुनहरा सितारा खो दिया
नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र के जाने से भारतीय सिनेमा का एक सुनहरा अध्याय समाप्त हो गया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “धर्मेंद्र एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनेलिटी और ज़बरदस्त अभिनेता थे, जो हर किरदार में चार्म और गहराई लेकर आते थे। उन्होंने अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ।”
मोदी ने आगे लिखा कि धर्मेंद्र अपनी सादगी, विनम्रता और प्रेमपूर्ण स्वभाव के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। प्रधानमंत्री ने दिवंगत अभिनेता के परिवार, मित्रों और लाखों प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाएं सभी के साथ हैं।