झूठी शिकायत पर शिक्षक के ट्रांसफर के अंदेशे से चिंतित जनसुनवाई पहुंचे घटेरी के ग्रामीण

गांव के ही दबंग ने उपसरपंच के बनावटी हस्ताक्षर करके राज्यपाल तक की थी झूठी शिकायत

20

रेवाँचल टाईम्स- मण्डला, जिले के प्राथमिक शाला बोरी घटेरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिओम सिरोटिया के ट्रांसफर कराने की नीयत से ग्राम के ही दबंग प्रकाश कटारे के द्वारा महामहिम राज्यपाल को झूठी शिकायत करके ट्रांसफर करने की मांग की है। जिसकी जांच 22 नवंबर 2025 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नैनपुर के द्वारा की गई है। तब से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है,कि अब ऐसे लगनशील और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते आ रहे शिक्षक का ट्रांसफर हो जाने के बाद उनके बच्चों का भविष्य डगमगा जाएगा । एक अच्छे शिक्षक के ट्रांसफर के अंदेशे में चल रहे ग्रामीणों ने ट्रांसफर नहीं कराए जाने निवेदन को लेकर बड़ी संख्या में जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन देना चाहा था। साथ में पालक शिक्षक संघ के सदस्य भी थे। जनसुनवाई का निर्धारित समय पूरा हो जाने के कारण बिना पंजीयन कराए ही आवेदन जमा करके वापस जाना पड़ गया है। अब ग्रामीणों का कहना है,कि शिक्षक हरिओम सिरोटिया का ट्रांसफर कराने पर पालक अपने बच्चों को स्कूल ही नहीं पहुंचाकर विरोध जताएंगे। आवेदन में बताया है,कि शिक्षक सिटोरिया की शिकायत करने वाले प्रकाश कटारे की बहू प्रिया कटारे प्राथमिक शाला बोरी घटेरी में अतिथि शिक्षक का काम करती है। जो पिछले अक्टूबर के महीने एक महीने के लिए मातृत्व काल पर चले जाने के कारण एक महीने शाला में उपस्थिति नहीं दे सकी थी। इस दौरान एक महीने का मानदेय भुगतान कराने की अनुसंशा संस्था प्रधान सिरोटिया के द्वारा नहीं की गई थी। जबकि इस एक महीने के मानदेय राशि से आधी राशी संस्था प्रधान को देने की लालच भी प्रकाश कटारे के द्वारा दी गई थी।सिरोटिया ने लालच में नहीं आकर ऐसा नहीं कर पाने का कह दिया था। तब से प्रकाश कटारे शिकायत पत्र में उपसरपंच के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर झूठी शिकायत करके सिरोटिया को इस संस्था से हटवाने की जुगत में लग गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.