भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न…. नवनिर्वाचित सांसद श्री कुलस्ते का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत…

92

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले में होंगे वृक्षारोपण….

रेवांचल टाईम्स – मण्डला भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक आयोजित हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ता पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन मण्डला जिले में अन्य राजनैतिक दलों की तुलना में हर स्तर पर मजबूत है। मण्डला लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत परिश्रम के कारण 7 वीं बार सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से मजबूत करना है और नयी पीढ़ी को आगे लाने के लिए संगठन का विस्तार हमारे कार्य का हिस्सा बनाना है। श्री कुलस्ते ने कहा लोकसभा चुनाव में पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ जिन कार्यकर्ताओं ने कार्य किया है और पार्टी को जीत दिलाने में योगदान दिया मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास और आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान निरंतर करते रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 7 वीं बार जीत का नया इतिहास रचा है। इसके लिए प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं साथ ही लोकसभा व जिला चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य जिन्होंने चुनाव में कठिन परिश्रम कर पार्टी को जीत दिलाने में अपना योगदान प्रदान किया है वो सभी पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं श्री द्विवेदी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर प्रत्येक मण्डल में सामूहिक रूप से योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये 23 जून को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 25 जून को आपातकाल की बरसी, 26 जून से 6 जुलाई तक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किये जायेंगे। 30 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे उपरोक्त सभी कार्यक्रम हेतु भाजपा जिला कार्यालय के द्वारा संयोजक नियुक्त किये गये हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, रामप्यारे कुलस्ते नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, बिजेन्द्र कोकडिया, रतन ठाकुर उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.