क्या टूट गया मंडला का सपना: पंचवेली एक्सप्रेस पर ग्रहण! विकास की दौड़ में फिर ‘आदिवासी अंचल’ पिछड़ा?

जितेन्द्र अलबेला
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|मंडला, मध्य प्रदेश। जिस पंचवेली एक्सप्रेस के मंडला फोर्ट से शुरू होने की उम्मीद में पूरे जिले की जनता एकजुट थी, उस पर अचानक ग्रहण लग रहा है। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यह बहुप्रतीक्षित ट्रेन गोंदिया-बालाघाट से चलेगी, जिससे मंडला के लोगों में गहरी निराशा और आक्रोश फैल गया है।
ट्रेन नहीं, टूटे सपने: गोंदिया को मिली रही है हरी झंडी!
रेलवे विस्तार की मुहिम में मंडला की अनदेखी ने एक बार फिर इस आदिवासी अंचल के विकास के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है। कई दिनों से मंडला फोर्ट स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार और ट्रेन की शुरुआत के लिए किए जा रहे प्रयास अचानक बेमानी साबित हुए हैं।
स्थानीय नागरिकों की तीखी प्रतिक्रिया है
> “जब-जब विकास की बात आती है, मंडला को पीछे धकेल दिया जाता है। जनप्रतिनिधि सिर्फ आदिवासियों के वोट चाहते हैं, लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर हमें नजरअंदाज कर दिया जाता है। यह ‘डबल इंजन की सरकार’ का कैसा विकास मॉडल है?”
अब आवाज उठाने का वक्त! क्या जन प्रतिनिधियों को सिर्फ वोट चाहिए, सुविधा नहीं?
यह सिर्फ एक ट्रेन की बात नहीं है, यह मंडला के लोगों की दशकों पुरानी कनेक्टिविटी और बेहतर भविष्य की उम्मीद है। पंचवेली एक्सप्रेस का गोंदिया-बालाघाट से शुरू होना, मंडला की जनता को यह साफ संदेश देता है कि उनके हितों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।
यह वक्त है कि मंडला के लोग एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें। हमारा हक है, और हमें ही उसके लिए खड़ा होना होगा!
मंडला की जनता से आह्वान
जनप्रतिनिधियों से सवाल करें: आखिर क्यों मंडला फोर्ट को रेक पॉइंट और प्राथमिकता के बावजूद एक्सप्रेस ट्रेन से वंचित रखा गया?
सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाएं अपनी मांग को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाएँ।
एकजुटता दिखाएँ मंडला के हक की लड़ाई में हर नागरिक शामिल हो।
हक हमारा है, और अब हम चुप नहीं बैठेंगे!
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा का कहना है कि अभी बात चल रही है फाइनल नहीं हुआ है दिल्ली में हम अपनी बात रख रहे हैं मंडला को और भी कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद हैl मंडला के लोगों का कहना है कि यदि यह सुविधा हमें नहीं मिली तो आने वाले समय में चुनाव परिणाम प्रभावित हो सकते हैं अब देखना होगा केंद्र सरकार आदिवासियों के लिए क्या कदम उठाएगी मंडला जिले के मतदाताओं को सिर्फ लॉलीपॉप ही दिखाते रहेंगे या कोई सार्थक पहल करेंगे आने वाला समय ही बताएगा मंडला फोर्ट को यह सुविधा मिल रही है या नहीं