मंडला पुलिस द्वारा चौकी अंजनिया अंतर्गत ग्राम वटवार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन में आज दिनांक 01/12/2025 को चौकी अंजनिया अंतर्गत ग्राम वटवार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में आसपास के गाँवों की कुल 10 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद ग्राम वटवार की टीम प्रथम, सीमैया भागपूर की टीम द्वितीय, तथा बनिया गाँव की टीम तृतीय स्थान पर रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, वॉलीबॉल, एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी अंजनिया प्रवीण शर्मा, अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्राम वटवार तथा आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणजन एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।