बजाग के विद्यालयों में सामूहिक गीता स्वाध्याय पाठ का हुआ आयोजन

विकासखंड के सभी स्कूलों में भी संपन्न हुए धार्मिक आयोजन 

115

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – तहसील मुख्यालय सहित विकासखंड के सभी विद्यालयों में गीता पाठ का धार्मिक आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश शासन तथा विश्वगीता           प्रतिष्ठानम उज्जयिनी के संयुक्त तत्वाधान में अनुविभागीय अधिकारी  रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में खंड स्तरीय गीता स्वाध्याय कार्यक्रम माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर में संपन्न हुआ । इसी तारतम्य में विकास खण्ड के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  धार्मिक आयोजन में मुख्यालय स्थित कन्या शिक्षा परिसर , उत्कृष्ट विद्यालय ,मॉडल हायर सेकेंडरी तथा कन्या हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।इस अवसर पर लगभग 600 विद्यालयीन छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों ने सामूहिक रूप से गीता के 15वें अध्याय का सस्वर पाठ किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा शंखनाद के साथ हुआ ।प्रेरणा गीत,  अतिथियों का उद्बोधन, श्रीमद् भागवत गीता पाठ ,नमामि नमामि आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ   ।इस मौके पर गीता पाठ के उद्देश्य और लक्ष्य पर अनुविभागीय अधिकारी ने विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक  राजेंद्र दुबे ने आशीर्वचन से बच्चों तथा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया । धर्माचार्य सतीश शर्मा तथा  तुलसी महाराज धर्माचार्य ने स्वस्ति वाचन तथा आशीर्वचन दिए । गीता जयंती पर निबन्ध प्रतियोगिता  में सम्मिलित 4 विद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को  अतिथियों के द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष राधे श्याम कुशराम, ,सुशील यादव मंडल अध्यक्ष ने गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में इस्कान डिण्डौरी से पधारे प्रभु जी के द्वारा गीता सार का वाचन किया गया । बी आर सी ब्रजभान सिंह गौतम,परिसर के प्राचार्य बलवीर मरावी , मॉडल के प्राचार्य पी के झारिया,धर्मेन्द्र मानिकपुरी,  प्रेमलाल यादव , प्रहलाद टांडिया  व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.