गीता जयंती महोत्सव: छिंदवाड़ा में श्रद्धा और उत्साह का सैलाब!

​'पुरुषोत्तम योग' के सामूहिक पाठ से गूंज उठा पीएम श्री एम.एल.बी. स्कूल

35

जितेन्द्र अलबेला

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा|अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत, सोमवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर, पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

इस दिव्य आयोजन ने पूरे विद्यालय परिसर को गीता के पवित्र संदेशों से सराबोर कर दिया।

​कार्यक्रम की शुरुआत महापौर विक्रम सिंह अहके और शेषराव यादव ने शंखनाद के बीच मां सरस्वती के पूजन-अर्चन से की। कलेक्टर  हरेंद्र नारायन, डी.आई.जी  राकेश सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिसने आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।

​ सामूहिक पाठन और गीता का संदेश

​शासन के निर्देशानुसार, महोत्सव का मुख्य आकर्षण गीता के 15वें अध्याय ‘पुरुषोत्तम योग’ का सस्वर सामूहिक पाठ रहा। विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे विद्यालय का हर कोना पवित्र श्लोकों से गुंजायमान हो उठा।

​महापौर अहके ने कहा कि गीता ‘जीवन जीने की कला’ सिखाती है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यह निर्णय भारत की आध्यात्मिक विरासत को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

​ शेषराव यादव ने जोर दिया कि गीता का प्रत्येक शब्द एक मंत्र है, जो बच्चों को समृद्ध और संस्कारी बना सकता है।

​ ‘कृष्ण अर्जुन संवाद’ ने मोहा मन

​आशाराम गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘कृष्ण अर्जुन संवाद’ पर लघु नाटिका विशेष आकर्षण का केंद्र रही। भावमय प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने कर्तव्य, अनुशासन और जीवन-प्रेरणा के गीता उपदेश को जन-जन तक पहुंचाया। इसके अलावा, भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों और लीलाओं पर केंद्रित आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका सभी अतिथियों ने रुचिपूर्वक अवलोकन किया।

​गीता ओलंपियाड अनुभूति ने बढ़ाया जिले का मान

​छिंदवाड़ा के लिए यह एक गौरवशाली क्षण रहा, जब विश्व गीता प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय गीता ओलंपियाड परीक्षा में जिले के आशाराम गुरुकुल की छात्रा कु. अनुभूति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

​जिला स्तरीय विजेताओं का सम्मान

​जिला स्तरीय गीता ओलंपियाड के सफल प्रतिभागियों को भी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम भाग में  सूर्यांशु कुमार और द्वितीय भाग में  आदित्य यादव, तन्मय गौर, समर्थ यादव व खोमेश देशमुख ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

​कार्यक्रम का संचालन संस्कृत में श्रीमती कमलेश विश्वकर्मा और हिंदी में शिक्षक धीरेन्द्र दुबे ने किया। संयोजकों ने आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों को जीवन में मूल्यों के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.