गौहत्या के विरोध में गंगलवार को मंडला बंद को लेकर बैठक की आयोजित गौहत्या के विरोध में सामाजिक संगठनों का आव्हान…
रेवाचंल टाइम्स – मंडला विगत दिनों सिवनी जिले में गौमाता की निर्मम हत्या के विरोध में मंडला के सर्व हिन्दू समाज ने एकजुट होकर श्री राम मंदिर पड़ाव एवं सराफा में आयोजित बैठक में सबकी सहमति से 25 जून मंगलवार को मंडला को पूर्ण बंद किये जाने के लिये सबसे सहयोग की अपेक्षा की गई है आमजन मानस के लिये अतिआवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठान।खुले रहेंगे बैठक में उपस्थित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों एवं व्यापारियों ने मंडला को पूर्ण बंद किये जाने हेतु स्वैच्छिक समर्थन किया है जिला सिवनी में हुई गौहत्या के अपराधियों को मृत्युदंड देने के साथ दोबारा कही भी ऐसी घटना घटित नही हो ऐसे कुकृत्य पर पूर्ण अंकुश लगे
प्रदेश के मुखिया डाँ. मोहन यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है म. प्र.में गौवंश की तस्करी, गौमांस का व्यापार और गौवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ त्वरित कठोर कार्यवाही किये जाने की बात की हिंदू धर्म में प्राचीन काल से ही गाय को गौमाता का दर्जा दिया गया है साथ में सबकी धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। धार्मिक ग्रंथौ एवं वेदो में उसका उल्लेख है कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास बताया गया है इसलिये गौमाता पूज्यनीय है ऐसे दोषियों पर त्वरित रासुका की कार्यवाही करते हुए मृत्यु दंड दिये जाने की सबने बात की उन् अपराधियों के घर को बुलडोजर से तुरंत तोड़ा जाने का साथ ही उनके सहयोगी साथियों और उनके परिवार को भी शासन की समस्त योजनाओं के लाभ से वंचित कर ऐसी सख्त कार्यवाही करने के लिये निवेदन किया है सबका एक ही कहना दंड ऐसा मिले कि दोबारा ऐसा अपराध करने की सोच भी न पाये तभी ऐसे अपराधी पर अंकुश लग पायेगा।