घुघरी क्षेत्र में सनसनी: सड़क किनारे मिली अज्ञात युवती का शव, पास में मिला 7–8 माह का भ्रूण पुलिस ने शुरू की गहन जांच

82

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तबलपानी में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवती का संदिग्ध अवस्था में पड़ा शव देखा। इससे कुछ ही दूरी पर करीब सात से आठ माह का एक भ्रूण भी मिलने की जानकारी सामने आई है। यह घटनास्थल ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत व सनसनी का कारण बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल सलवाह पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को घेराबंदी कर पंचनामा कार्यवाही शुरू की। पोस्टमार्टम के लिएसव को एवं भ्रूण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया

सूचना मिलते ही सलवाह पुलिस मौके में पहुँच कर घटनास्थल की गहन जांच की तथा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, ताकि मृतका और भ्रूण की स्थिति, कारण तथा घटनाक्रम को वैज्ञानिक तरीके से समझा जा सके। प्रारंभिक जांच में मृत युवती की पहचान कमलो पिता इंदर मरकाम, उम्र लगभग 27 वर्ष, निवासी ग्राम धनोली के रूप में बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पहचान की पुष्टि संबंधित दस्तावेजों और परिजनों से पूछताछ के बाद ही की जाएगी।

वही पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूतों को एकत्र किया है और यह जांच की जा रही है कि युवती की मौत दुर्घटना, अपराध, या किसी अन्य कारण से हुई है। भ्रूण मिलने की वजह से मामला और भी गंभीर व संवेदनशील हो गया है।

वही जब इस संबंध में चौकी प्रभारी सलवाह से मोबाइल काॅल के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया इसलिए उनका पक्ष नहीं रखा जा सका

Leave A Reply

Your email address will not be published.