कलेक्ट्रेट में पुतला जलाने का मामले में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
एबीवीपी ने लोगों की जान खतरे में डाली, जनसुनवाई प्रभावित की, दर्ज करें एफआईआर
रेवांचल टाईम्स – जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा पुतला जलाने की घटना को अवैधानिक करार देते हुए विद्यार्थी परिषद के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया।
कांग्रेस द्वारा सौंपे गए कहा गया है कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हमेशा धारा 144 लागू रहती है। यहां अनुमति लेकर प्रदर्शन किया जाता है। लेकिन 25 जून को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति प्रदर्शन किया एवं पुतला दहन कर दिया। जबकि प्रदर्शन के दौरान जनसुनवाई चल रही थी, लोगों की आवाजाही जारी थी। ऐसे में आगजनी जैसी कोई अप्रिय घटना सामने आ सकती थी और लोगों की जान को भी खतरा था। इसके अलावा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महिला डिप्टी कलेक्टर से भी विवाद किया और परिसर की शांति व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के छात्र संगठन के नेताओं ने तकरीबन एक घंटे तक आम लोगों को परिसर में दाखिल होने से रोका, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। इसलिए एबीवीपी के नेताओं के खिलाफ अवैध प्रदर्शन, बिना अनुमति पुतला दहन, अधिकारी-कर्मचारियों और आम लोगों के मार्ग को बाधित करने, उनकी जान जोखिम में डालने पर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए।