कु.पार्थवी जंघेला को मिली डॉक्टर की उपाधि
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के छोटे से ग्राम कोसमघाट की मूल निवासी कु. पार्थवी जंघेला पौत्री स्व श्री गोपी लाल दूजा देवी जंघेला पिता श्री सी आर जंघेला जोकि नेहरू युवा केन्द्र में लंबे समय तक कार्यरत थे अभी वर्तमान में बालाघाट में है तथा माता श्रीमती सुनीता जंघेला जोकि पूर्व बाल कल्याण समिति मंडला की सदस्या,वीरांगना रानी अवंती बाई संघर्ष समिति मंडला की प्रावक्ता व समाजसेविका हैं इनकी पुत्री को कल दिनांक 28 जून 2024 को दीक्षांत समारोह में मानसरोवर आयुर्वेदिक ग्लोबल महाविद्यालय भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सक की डिग्री दी गई इस अवसर पर कोलार विधानसभा के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ,मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा व आयुष मंत्री ,मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गौरव तिवारी व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था आज के दौर में जब बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करते हैं और उसके पश्चात वैदिक सनातन धर्म ग्रंथ वेद पर आधारित आयुर्वेद शिक्षा संस्कृत सनातन भाषा के माध्यम से करते हैं तो बहुत कठिन होती है लेकिन इसके बावजूद भी आयुर्वेदिक शिक्षा प्राप्त करना कितना कठिन होता है फिर भी लगन से पढ़ाई करते हुए संस्कृत भाषा के माध्यम से आयुर्वेद चिकित्सक शिक्षा कु. पार्थवी जंघेला के द्वारा अर्जित की गई इस उपलब्धि पर परिवार के सभी परिजन ,मित्रजन जिनमे प्रमुख रूप से एडवोकेट संजय चौरसिया,कन्हैया ठाकुर,महेश ठाकुर,पंकज चौरसिया,एडवोकेट सुनील जंघेला,एडवोकेट आकाश दीक्षित,श्री कपिल वर्मा,श्री प्रकाश मरावी सरपंच,श्री चंद्रशेखर धुर्वे सरपंच, संतोष जांघेला,अनुराग राय सहित अनेकों युवाओं ने शुभकामनाएं दी हैं कु. पार्थवी जंघेला शुरू से ही मेधावी रही हैं इनका प्रारंभिक अध्ययन केंद्रीय विद्यालय मंडला व ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल बालाघाट से हुआ है