जंतीपुर डेम में उफनाती मिली डेड बॉडी: बिछिया नगर में मची सनसनी

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांध में लोगो एक शव तैराते हुये दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बिछिया थाने में दी गई बिछिया थाने के द्वारा बांध में तैरते शव को बाहर निकाला गया जिसकी पहचान
राज झरिया पिता राधे लाल झरिया उम्र 20 वर्ष निवासी सरगम कॉलोनी भुआ बिछिया के रूप में हुई जो दिनांक 2/12/25 दोपहर 1 बजे से बिछिया से लापता था, यह दुखद सूचना मिलते ही पूरी बिछिया में शोक की लहर फैल गया ।