मंडला में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक की सड़क हादसे में मौत

कोहरे में कार ने टक्कर मारी, आरोपी चालक घायल को देखकर भी भाग निकले

20

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले के ग्राम बड़ी खैरी में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टहलने निकले जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अनिल मेहरा (53) को पीछे से आकर एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अनिल मेहरा को गंभीर चोटें आईं और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि घने कोहरे के बीच सड़क किनारे चल रहे अनिल मेहरा को पीछे से तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। टक्कर के बाद कार रुकती है, उसमें बैठे दो लोग नीचे उतरते हैं, घायल को देखते हैं, लेकिन मदद करने के बजाय दोबारा कार में बैठकर फरार हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद अनिल मेहरा करीब आधे घंटे तक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े रहे, बाद में ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अनिल मेहरा मूलतः ग्राम देवगांव, ब्लॉक मोहगांव के निवासी थे और वर्तमान में बड़ी खैरी में रहते थे। उनकी पत्नी कीर्ति झारिया स्वास्थ्य विभाग में एएनएम हैं। उनके परिवार में 18 वर्षीय बेटा और 13 वर्षीय बेटी है।


2008 से जन अभियान परिषद में सेवाएं

अनिल मेहरा वर्ष 2008 में जन अभियान परिषद में नियुक्त हुए थे। वे सबसे पहले ब्लॉक अमरवाड़ा (जिला छिंदवाड़ा) में पदस्थ हुए। इसके बाद उन्होंने डिंडोरी के मेहंदवानी तथा मंडला के घुघरी ब्लॉक में सेवाएं दीं। वर्तमान में पिछले लगभग तीन वर्षों से वे मंडला जिले के नारायणगंज ब्लॉक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.