आयुषी ज्वेलर्स मंडला डकैती एवं हत्या के प्रयास के 9वें आरोपी की पुलिस ने की गिरफ्तारी

153

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के ग्राम पंचायत में संचालित ज्वैलर्स की दुकान लूट और डकैती में एक और आरोपी को पकड़ा है!
वही थाना कोतवाली मंडला अंतर्गत दिनांक 20.11.2025 को आयुषी ज्वेलर्स कटरा में अंधी डकैती एवं दुकान संचालक पर फायरिंग की गंभीर घटना का मंडला पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सटीक सूचना संकलन एवं प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में घटना में संलिप्त 9वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर मंडला पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
9वा. गिरफ्तार आरोपी
नाम – पंकज पिता प्रकाश गौर
उम्र – 24 वर्ष
निवासी – मरेलकला, जिला रायसेन (म.प्र.)

गिरफ्तारी विवरण
मंडला पुलिस एवं साइबर तकनीकी टीम द्वारा आरोपियों की गतिविधियों के विश्लेषण के आधार पर लगातार सर्चिंग अभियान संचालित किया जा रहा था।
उसी क्रम में दिनांक 07.12.2025 को आरोपी पंकज गौर को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने दिनांक 20.11.2025 को आयुषी ज्वेलर्स में लूट की वारदात में अपनी सक्रिय भूमिका स्वीकार की है।

आरोपी से जप्त/बरामद सामग्री
1. चांदी के जेवरात–अनुमानित मूल्य ₹50,000
2. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 08.12.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

अब तक की कार्रवाई
आयुषी ज्वेलर्स डकैती प्रकरण में अब तक कुल 09 आरोपी गिरफ्तार, कुल 14 आरोपियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.