सीएम हेल्पलाइन पर सख्ती, धान खरीदी से लेकर अवैध कारोबार पर वार
कलेक्टर की समय-सीमा बैठक में विकास व जवाबदेही पर फोकस
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडौरी,कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा बैठक में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं की प्रगति, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण और विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांशु चौधरी, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, श्री अक्षय डिगरसे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाइन पर चेतावनी
कलेक्टर ने कमजोर प्रदर्शन करने वाले विभागों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध व संतोषजनक समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता हो। लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
भवन निर्माण व सौंपने पर सख्त निर्देश
निर्माण विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति किए बिना नए भवनों का हैंडओवर न किया जाए। छात्रावासों की दीवारों पर स्थानीय कलाकारों से गोंडी चित्रकला कराने हेतु जनजातीय कार्य विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
धान व कोदो-कुटकी उपार्जन पर निगरानी
01 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक चलने वाले धान उपार्जन केंद्रों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए। निगवानी वेयरहाउस में कोदो-कुटकी उपार्जन केंद्र संचालित है, जहां समर्थन मूल्य पर कोदो ₹3500 एवं कुटकी ₹4500 प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी।
रबी बीज वितरण व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित
कृषि विभाग को चना, मसूर, सरसों, राई, गेहूं, मटर, अलसी आदि बीजों का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविरों के माध्यम से करने एवं डीएपी, यूरिया, फास्फेट आदि खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।
स्थानीय उत्पादों को बाजार
हर रविवार कृषि उपज मंडी में जैविक सब्जी, स्वदेशी व समूह उत्पादों के लिए विशेष ‘हाट बाजार’ लगाने के निर्देश दिए गए ताकि स्थानीय किसानों व समूहों को सीधा लाभ मिल सके।
अवैध शराब व खनन पर प्रहार
आबकारी विभाग को अवैध मादक पदार्थ कारोबार पर छापेमार कार्रवाई के आदेश दिए गए। खनिज विभाग को अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण एवं अनधिकृत क्रशरों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।
परिवहन जांच अभियान
स्कूल बसों, टैक्सियों, डंपरों सहित सभी व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस, बीमा, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाणपत्र व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर अवैध संचालन पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मनरेगा व निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर जोर
मनरेगा सामग्री भुगतान से पूर्व भौतिक सत्यापन अनिवार्य किया गया। पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक भवन, अटल सुशासन भवन, जनपद पंचायत भवन, सड़क, अमृत सरोवर, स्टॉप डेम आदि कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने पर बल दिया गया। नगर परिषद डिंडौरी को पीएम आवास एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
स्वरोजगार योजनाओं का रोडमैप
‘धन-धान्य कृषि योजना’ के अंतर्गत कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, एनआरएलएम, आत्मा, सहकारिता व वाटरशेड विभागों को आगामी 6 वर्षों की कार्ययोजना प्रोजेक्ट के रूप में तैयार करने को कहा गया। 10 दिसंबर की डीएलसीसी बैठक में बैंकवार स्वरोजगार प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
अनुपस्थिति पर नोटिस
समनापुर स्वास्थ्य शिविर में बिना अनुमति अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
आवास व जल संरक्षण पर फोकस
डोर-टू-डोर सर्वे से धरती आबा योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को स्टॉप डेम पर गेट लगाकर जल संरक्षण करने और मत्स्य विभाग को तालाबों व अमृत सरोवर में ग्राम समितियों के माध्यम से मत्स्य पालन शुरू कराने को कहा गया।
बस स्टैंड हेतु भूमि चिन्हांकन
नवीन बस स्टैंड निर्माण के लिए औरई बायपास रोड क्षेत्र में भूमि चिन्हित करने के निर्देश नगरपालिका डिंडौरी, शहपुरा सीएमओ व तहसीलदार को दिए गए।
पोषण, शिक्षा और छात्रावास निरीक्षण
महिला बाल विकास विभाग व सीएमएचओ को पोषण पुनर्वास केंद्रों में गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत भवन व आंगनवाड़ी निर्माण कार्य लंबित रहने पर सरपंच-सचिव को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। सभी छात्रावासों व विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने तथा निरीक्षण प्रतिवेदन के पश्चात ही भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।