03 जुलाई 2024 को प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग का हुआ आयोजन…
रेवांचल टाईम्स – जबलपुर, 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन शिविर
12वां निःशुल्क ‘रोजगार मेला‘
दिनांक 04 एवं 05 जुलाई 2024
03 जुलाई 2024 को प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग का हुआ आयोजन
12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क कैरियर मार्गदर्षन शिविर एवं रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं को सिखाई जा रही कम्यूनिकेशन स्किल, प्रेजेंट्सन स्किल एवं आत्मविश्वास की शक्ति के साथ छात्र-छात्राओं को सफलता एवं असफलता के प्रतिमानों से भी आगे कार्य भावना से स्वयं की तैयारी प्री प्लेसमेंट प्रशिक्षण के माध्यम से कराया जा रहा है- कुलगुरु प्रो राजेष कुमार वर्मा।
उद्बोधन- प्रो. सुरेंद्र सिंह, संयोजक, कै.गा.का.ट्रे.प्ले.प्र.,रा.दु.वि.वि कहा कि 12 वां निःशुल्क वृहद रोजगार मेला इस आज की विश्वव्यापी समस्या के चलते ‘कैरियर मार्गदर्शन एवं जाॅब फेयर‘ के रुप में कराया जा रहा है इस में आज प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु तीन दिवसीय ‘‘12वां कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेले‘‘ का आयोजन होंना सुनिश्चित हुआ है, इसमें लोकल, स्टेट लेवल एवं देश की नामी कंपनियों को आमंत्रित किया है।
प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग विषय विषेषज्ञ प्रमुख प्रो एम.एल. केवट, पूर्व प्राध्यापक जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं वर्तमान में कृषि विज्ञान संस्थान रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कार्यरत ने कृषि विज्ञान के कॅरियर ओरिऐंटेशन के सभी आयामों को छात्र-छात्राओं को एवं स्वरोजगार में कॅरियर बनाने की जानकारी प्रदान की। एक्सपर्ट डाॅ हिमांगिनी सिंह, यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी द्वारा इंटरव्यू की तकनीकि पहलुओं जैसे इंट्रोडक्षन, सी.वी. राइटिंग, लाॅजिकल एबिलिटी, सेंल्फ इंट्र्ोडक्षन, राईटिंग स्किल, इंटरव्यू स्किल, ऐप्टीट्यूड टेस्ट आदि विषयों पर इंटरेक्टिव लर्निंग कराई गई। मनोविषेषज्ञ डाॅ मीनल दुबे, कौशल विकास संस्थान द्वारा कांन्फीडेंस, संप्रेषण कौषल, साक्षात्कार कौषल, पाॅजिटिव ए्टीटयूड, बॉडी लैंग्वेज के इम्प्रूवमेंट की प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।
कौशल विकास संस्थान के डाॅ अजय मिश्रा ने बताया कि 12वां निःशूल्क वृहद् रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 04 एवं 05 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले मे सभी 12वीं./स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/शोधार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड रजिस्ट्रेशन लिंक में एवं आनस्पाॅट पंजीयन कर सहभागिता कर सकते है । मेला 04-05 जुलाई 2024 को प्रातः 11.30 से 4.00 बजे तक जारी रहेगा।
रोजगार मेले में अब तक 600 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया है जिसमें 25 से अधिक कंपनीयों द्वारा रिक्रूटमेंट एवं करियर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन सत्र कल 11ः30 बजे किया जाएगा एवं विषय विषेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी प्रदान किए जाऐंगे।
कैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय द्वारा इस अवसर पर 12वें निःशूल्क वृहद् रोजगार मेले के प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग के अवसर पर डाॅ हरीष यादव, डाॅ अभय सिंह, डाॅ धीरेंद्र मोर्या, महावीर त्रिपाठी, डाॅ सुनील चैधरी, सुश्री प्रियंका सिंह, डाॅ निषा डहेरिया एवं सभी पंजीकृत प्रतिभगियों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति किया गया।