आजीविका से संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता प्रदान करें – डॉ. सिडाना
वाटर शेड तथा मनरेगा अंतर्गत अभिसरण के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा
मंडला 3 जुलाई 2024
वाटर शेड तथा मनरेगा अंतर्गत अभिसरण के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आजीविका से संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाटरशेड एरिया में उद्यानिकी एवं मनरेगा के कन्वर्जेंस के साथ-साथ मत्स्य विभाग को भी सम्मिलित किया जाए। ऐसे कार्यों को शामिल करें जिनसे किसानों की आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ सकें। वाटरशेड एरिया में संबंधित विभाग आपस में समन्वय करते हुए स्थान की उपलब्धता के आधार पर मुर्गीपालन, बकरीपालन, तालाबों में मछलीपालन आदि गतिविधियों को शामिल करें। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कॉम्प्रिहेंसिव होमेस्टेड मॉडल और पोषण वाटिका संबंधित गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि पोषण वाटिका के कार्यों की लक्ष्य अनुरूप पूर्ति करना सुनिश्चित करें। वर्षाकाल में सब्जियों के उत्पादन में विशेष रूप से ध्यान दें। साथ ही सब्जियों एवं फलदार वृक्षों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा महिला समूहों को प्रशिक्षण प्रदान करें। सभी पोषण वाटिका के मिट्टी परीक्षण पूर्ण कर रिपोर्ट अनुसार पोषण तत्वों का समुचित उपयोग करें और उत्पादकता बढ़ाने का प्रयास करें।