नगर के शिक्षण संस्था के द्वारा किया गया वृक्षारोपण पौधों से वृक्ष बनने तक निभाएंगे जिम्मेदारी

10

 

रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में  वृक्षारोपण किया गया। इस महाअभियान के साथ माखनलाल चतुर्वेदी से मान्यता प्राप्त संचालित जेट टू जेट कंप्यूटर एजुकेशन के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। सैकड़ों छात्रों के साथ संचालक नितिन ठाकुर कर्मचारी और शिक्षक इस महाअभियान का हिस्सा बनें। इनके द्वारा लगाए गए पौधों को वृक्ष बनने तक उनकी देखरेख का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक-से-अधिक पौधे रोपित कर नगर को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है। जेड टू जेट कंप्यूटर एजुकेशन के संचालक नितिन ठाकुर के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा 51 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है इन पौधों को वृक्ष बनने तक हम और हमारा स्टाफ व छात्र-छात्राओं के संरक्षण में इनका ध्यान रखा जाएगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.