खनिज की जाँच हेतु चैकपोस्टों को सक्रिय बनाएं – कलेक्टर श्री मिश्रा
जिला टॉस्कफोर्स की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला 19 सितंबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला टॉस्कफोर्स की बैठक गोलमेज सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि खनिज की जाँच के लिए चैकपोस्टों को सक्रिय बनाएं। अवैध स्थानों का चिन्हांकित करते हुए मैप तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि अवैध परिवहनों के विरूद्ध प्रकरणांे को दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए स्थापित किए जाने वाले नाकों के लिए परिवहन विभाग से भी समन्वय बनाया जाए। बैठक में एसपी रजत सकलेचा, वरिष्ठ वन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षमता से अधिक ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करें। अवैध परिवहन में सतत निगरानी रखें। उन्होंने पुलिस, राजस्व तथा माईनिंग विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। संबंधित विभागों की एसओपी तैयार करें। उन्होंने नवीन रेत खदानों की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि अवैध परिवहन के प्रकरणों का प्रतिवेदन कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर कोर्ट में प्रस्तुत करें। बैठक में उन्होंने डोलोमाईट, अवैध खदान, अवैध परिवहन के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।