ग्राम पंचायत खलौड़ी में धान खरीदी केंद्र का विधिवत शुभारंभ ।
ग्राम पंचायत खलौड़ी में धान खरीदी केंद्र का विधिवत शुभारंभ ।
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले विकास खंड मवई के मोतीनाला खलौड़ी में आज ग्राम पंचायत खलौड़ी में धान खरीदी केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर धान बेचने पहुँचे किसान भाइयों का तिलक-वंदन कर, श्रीफल भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पंडित सिंह धुर्वे (पूर्व विधायक) उपस्थित रहे। उनके साथ ग्राम पंचायत खलौड़ी के सरपंच शामली बाई धुर्वे सहित हरे सिंह पंद्रे, सुनील शिवहरे, जगदीश धुर्वे, माखन दास, नारायण बंजारा, फूल सिंह बंजारा, संजय बंजारा, वीरेंद्र कुमार बंजारा सुशील बंजारा अंकित लोधी अभिषेक यादव सौरभ मास्कोले ऋषि ठाकुर पंकज बर्मन ओम उईके सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भाई, कर्मचारी एवं समिति ज्योति आजीविका स्व-सहायता समूह, जहरमऊ के सदस्य मौजूद रहे। उपस्थित अतिथियों ने किसानों को शासन की धान खरीदी व्यवस्था की जानकारी दी और केंद्र का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।