युवाओं के करियर को दिशा देने की पहल: मंडला में ‘प्रोजेक्ट विजयपथ’ का भव्य शुभारंभ
रेवाँचल टाईम्स – मंडला युवाओं के करियर और उनके सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिले में प्रोजेक्ट विजयपथ का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर की पहल पर आरडी कॉलेज मंडला में आयोजित इस करियर गाइडेंस कार्यक्रम का उद्घाटन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके की विशेष उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम से जिले के 216 विद्यालयों के लगभग 60 हजार विद्यार्थी लाइव जुड़े।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर ग्रामीण और आदिवासी अंचल के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट विजयपथ को विद्यार्थियों के जीवन में निर्णायक पहल बताते हुए कहा कि करियर केवल अंकों से नहीं, बल्कि रुचि, परिश्रम और निरंतर प्रयास से बनता है।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में युवाओं के सपनों को पंख लगाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रकार के करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट विजयपथ जैसे प्रयास युवाओं को सही दिशा दिखाने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में मार्गदर्शन के अभाव में युवाओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जिसे यह पहल दूर करेगी।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रोजेक्ट विजयपथ के अंतर्गत विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा, तकनीकी एवं व्यावसायिक अवसरों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सही विषय चयन और रणनीति की जानकारी प्रारंभिक स्तर पर मिलने से विद्यार्थी भ्रम और तनाव से बच सकेंगे। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पुलिस, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी करियर मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। साथ ही आईटीआई विद्यार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु साक्षात्कार की तैयारी से जुड़ी व्यवहारिक जानकारियां भी दी जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सफलता के लिए मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य आवश्यक है। उन्होंने संतुलित दिनचर्या अपनाने, संवाद कौशल विकसित करने और मोबाइल फोन के सीमित एवं सकारात्मक उपयोग की सलाह दी।
कार्यक्रम में मुंबई से श्री संजय चौबे, जबलपुर से रूपल जोशी सहित अन्य विशेषज्ञों ने विभिन्न करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं, स्किल डेवलपमेंट और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए प्रश्न पूछे।
कार्यक्रम से पूर्व मंत्री श्रीमती उइके ने आरडी कॉलेज परिसर में स्थापित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को योजनाओं एवं करियर संबंधी जानकारी सरल और व्यवहारिक रूप में उपलब्ध कराई जाए।
दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से जिले के 216 स्कूलों के लगभग 60 हजार से अधिक विद्यार्थी इस करियर गाइडेंस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया।