गौमाता और पशुओं के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा, 15 दिसंबर 2025 – श्री बजरंग सेना ने मध्यप्रदेश सरकार से गौमाता और पशुओं के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि IPC की धारा 377 को समाप्त करने से ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धाराएं भी पर्याप्त नहीं हैं।
श्री बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डे ने मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र लिखकर कहा है कि गौमाता हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाना आवश्यक है। उन्होंने हरदा जिले में हुई दो घटनाओं का उल्लेख किया है और कहा है कि ऐसे अपराधों के लिए वर्तमान धाराएं पर्याप्त नहीं हैं।
श्री बजरंग सेना ने मांग की है कि गौमाता पर हो रहे अत्याचार को रोकने और गौ माता के हित में न्याय कानून बना कर इस प्रकार का कृत्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया जाए।
इस संबंध में श्री बजरंग सेना के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यालय पशुपालन एवं डेयरी पहुंचकर डॉक्टर एच जी एस पक्षवार उपसंचालक को ज्ञापन सौंपा। उपसंचालक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और जल्द ही उनका समाधान किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में हरदा जिले में गौमाता और पशुओं के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की दो घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं ने समाज में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोगों ने सरकार से ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।