सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा स्थापना सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

44

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा बैंक के स्थापना सप्ताह के अवसर पर शासकीय उच्च एवं उच्चतर विद्यालय, कुनझिर कलां परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, हरित भविष्य एवं सामाजिक दायित्व के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक अपने स्थापना सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में विभिन्न छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी देखभाल करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न होकर भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सामूहिक जिम्मेदारी है।

बैंक द्वारा यह भी बताया गया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 21 दिसंबर को 115वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। अपने 115 वर्षों की गौरवशाली यात्रा में बैंक ने न केवल बैंकिंग सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है, बल्कि सामाजिक सरोकारों एवं सतत विकास के प्रति भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया तथा बैंक द्वारा आयोजित स्थापना सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.