ग्राम बाबा देवरी में बन रहे संप में घटिया निर्माण – पीएचई विभाग के ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप तेज

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम बाबा देवरी में पीएचई विभाग द्वारा निर्माणाधीन पानी के संप (Sump) को लेकर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है और गुणवत्ता मानकों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।
वही जानकारी के अनुसार यह संप 50 हजार लीटर क्षमता का है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इस संप के माध्यम से लगभग 300 घरों को पेयजल आपूर्ति की जानी है। लेकिन निर्माण की मौजूदा स्थिति को देखकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। मौके पर ली गई तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई देता है कि बेस निर्माण में सीमेंट का उपयोग नाममात्र किया गया है और घटिया सामग्री से काम चलाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न तो उचित मिक्सिंग की जा रही है और न ही तकनीकी मानकों का पालन हो रहा है। सबसे गंभीर बात यह है कि निर्माण स्थल पर कोई सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है, जिससे कार्य की लागत, ठेकेदार का नाम और समय-सीमा जैसी जरूरी जानकारी छिपाई जा रही है। इससे पूरे कार्य की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएचई विभाग द्वारा किसी प्रकार की नियमित निगरानी नहीं की जा रही है, जिससे ठेकेदार को मनमानी करने का खुला मौका मिल रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि यही स्थिति रही तो यह संप जल्द ही कमजोर होकर बेकार साबित हो सकता है और भविष्य में दुर्घटना या जल संकट का कारण बन सकता है।
वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जा सके और गांव को सुरक्षित व टिकाऊ जल संरचना लोगो को मिल सके।