नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: फूल और मटन मार्केट में चला डंडा, सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

119

*रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा*
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और स्वच्छता मानकों को धरातल पर उतारने के लिए नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने बुधवार को सख्त तेवर दिखाए। निगम की टीम ने फूल मार्केट और मटन मार्केट क्षेत्र में औचक निरीक्षण करते हुए प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ भारी चालानी कार्रवाई की।
*​11 दुकानदारों पर लगा जुर्माना, ₹10,400 वसूले*
​कार्रवाई के दौरान टीम ने पाया कि कई दुकानदार शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे थे। साथ ही, मटन व मछली मार्केट में नियमों को ताक पर रखकर खुले में मांस का विक्रय किया जा रहा था। स्वच्छता टीम ने ऐसे 11 दुकानदारों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 10,400 रुपये का जुर्माना वसूला। मौके से लगभग 5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन भी जब्त की गई।
*​खुले में मांस बेचने पर दी गई सख्त हिदायत*
​निगम अधिकारियों ने न केवल चालान काटे, बल्कि दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी। जोनल अधिकारी अरुण गढेवाल एवं अनिल लोट ने व्यापारियों को समझाया कि खुले में मांस-मछली बेचना स्वास्थ्य मानकों के विरुद्ध है। भविष्य में सुधार न होने पर दुकानों को सील करने जैसी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
*​अभियान में ये रहे शामिल*
​इस विशेष अभियान में पी.यू.सी. टीम और नगर निगम की स्वच्छता टीम सक्रिय रही। निगम प्रशासन ने शहर के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का पूरी तरह त्याग कर वैकल्पिक और पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग करें।
​”शहर की स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.