रामनगर में शिवसेना ने किया जन स्वाभिमान यात्रा का स्वागत
रेवांचल टाईम्स – मंडला, बिछिया जनपद के रामनगर पहुंचने पर जन स्वाभिमान यात्रा का शिवसेना के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर शिवसेना जिला अध्यक्ष अजय झरिया, पंचायत प्रमुख आनंद गौतम, शीलमणी झरिया, दीपक उसराठे और अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इसके पूर्व जन स्वाभिमान यात्रा की बैठकें बिछिया जनपद के ग्राम बंटवार, मांगा और खर्राझर में हुई। बंटवार और खर्राझर में वन अधिकारों के मुद्दों पर चर्चा हुई। मांगा में प्रस्तावित माइनिंग के चलते ग्रामीण चिंतित हैं। शाम को ग्राम खर्राझार में वर्ष 2018 के अधूरे पड़े पीएम आवास की शिकायत ग्रामीणों ने की। शाम को रामनगर की बैठक में सरपंच और सचिवों द्वारा लापरवाहियों से काम ना होने की ग्रामीणों ने शिकायतें की है।
रामनगर से यात्रा मोहगांव ब्लॉक के कोपरिया ग्राम पहुंची। जहां बरसते पानी में भी ग्रामीणों यात्रा का स्वागत किया। कोपरिया गांव में पेयजल की समस्या का मुद्दा सामने आया। ग्रामीणों ने बताया कि पाईप लाईन बिछा दी गई है पर घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। बोर से पाइपलाइन को जोड़ा ही नहीं गया है। इसके अलावा ग्रामीण इस बात से भी नाराज़ थे कि अभी एक भी पीएम आवास इस गांव नहीं मिला है।
उक्त मामलों में जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विवेक पवार ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। शिवसेना के अजय झरिया ने समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है।
कोपरिया और खर्राझर में भी पीएम आवास, पेयजल और वन अधिकार की अनेकों शिकायत प्राप्त हुआ है।
यात्रा में शामिल होने आए सभी लोगों को 30 जून को मंडला में आयोजित जन स्वाभिमान सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया गया।