लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

24

 

सलेहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी शादी कर ₹2 लाख की ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

पहले से शादीशुदा महिला ने झूठे नाम से युवक से की शादी, फिर ठग लिए दो लाख रुपये

दैनिक रेवांचल टाइम्स पन्ना|पन्ना जिले की सलेहा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी रचाकर दो लाख रुपये की ठगी करने वाली कथित “लुटेरी दुल्हन” और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, महज कुछ ही दिनों में आरोपियों को दबोच लिया। मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला?

फरियादी *पंकज पाठक, निवासी ग्राम छिजौरा (जिला पन्ना) ने सलेहा थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि **15 जून 2025* को उसकी शादी महोबा (उत्तर प्रदेश) के *छोटी चंडिका मंदिर* में एक युवती *कल्पना तिवारी* (वास्तविक नाम *वर्षा दुबे*) से कराई गई।

शादी के कुछ ही दिनों के भीतर लड़की ने खुद को गरीब बताते हुए विवाह व घरेलू खर्चों के नाम पर 2 लाख रुपये हड़प लिए और फिर 18 जून को बिना बताए घर छोड़कर फरार हो गई

जब फरियादी ने खोजबीन की तो चौंकाने वाला सच सामने आया—लड़की पहले से शादीशुदा थी और उसने अपने पति एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर पूर्व नियोजित योजना के तहत यह फर्जी शादी रचाई थी।

कानूनी कार्रवाई

फरियादी की शिकायत पर सलेहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया:

* *अपराध क्रमांक:* 193/2025
* *धारा:* 318(4), 319(2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत)
* विवेचना प्रारंभ: तत्काल

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही *पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण एस. थोटा* और *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान* के मार्गदर्शन में *सलेहा थाना प्रभारी उनि बलबीर सिंह* के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए 20 जून 2025 को ग्राम कठवरिया से दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

1. वर्षा द्विवेदी उर्फ कल्पना तिवारी

* निवासी: थाना राठ, जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)
* भूमिका: झूठी शादी कर मुख्य ठगी आरोपी

2. लकी द्विवेदी

* निवासी: थाना राठ, जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)
* भूमिका: सहयोगी, फर्जी शादी की योजना में भागीदार
मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है।

टीम का सराहनीय योगदान

इस पूरी कार्रवाई में इन पुलिसकर्मियों की रही प्रमुख भूमिका:

* थाना प्रभारी:उनि बलबीर सिंह
* सहायक उपनिरीक्षक:भैयामन सिंह
* प्रधान आरक्षक: विपिन पाण्डेय, रियाज खान
* आरक्षक:जितेन्द्र गोयल एवं अन्य थाना स्टाफ

पुलिस की अपील

> “सावधानी ही सुरक्षा है। अज्ञात या संदिग्ध व्यक्तियों के साथ विवाह या आर्थिक लेनदेन से पूर्व पूर्ण जानकारी व सत्यापन आवश्यक है। पुलिस हर प्रकार की सहायता के लिए तत्पर है।”

— थाना प्रभारी, सलेहा

पन्ना पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई न केवल पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि यह समाज में लुटेरी दुल्हन जैसे गिरोहों के खिलाफ कड़ा संदेश भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.