मध्यप्रदेश की राजधानी में शासकीय कार्यालय में जमे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी की भ्रष्टाचार की जड़ है मजबूत कौन करेगा कार्यवाही…
खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड) के आर एम शर्मा और राजू रैकवार भ्रष्टाचार और फर्जीवाडे के आरोप में फंसे जांच के लिए मांगे दस्तावेज,

*दैनिक रेवांचल टाइम्स – विभाग के प्रमुख वरिष्ठ अधिकारी का है संरक्षण, बचाने में लगे अधिकारी/ ठेकेदार, दिला रहे हैं आरटीआई वापस लेने धमकी*
*विभाग के ही लोक सूचना अधिकारी द्वारा साठ -गांठ कर करा देते हैं दस्तावेजों में हेरा फेरी*
*एक ही शाखा में एक ही विभाग में लगभग 25 वर्षों से पदस्थ हैं विभाग को लगा रहे हैं करोड़ों का चूना*
*विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारियों से साठ- गांठ कर ,राजू रैकवार वरिष्ठ सहायक /आर.एम. शर्मा का मूल पद कंप्यूटर प्रोग्रामर से बने डायरेक्ट सीधे सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) बने बैठे*
*राजू रैकवार वरिष्ठ सहायक /आर.एम. शर्मा कंप्यूटर प्रोग्रामर बने सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) विभाग में बजता है डंका*
*राजू रैकवार वरिष्ठ सहायक /आर.एम. शर्मा कंप्यूटर प्रोग्रामर* *सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) विभाग में पाल के रखे हैं ठेकेदार/*
*गुंडे माफिया कई पत्रकारों को और शिकायतकर्ताओ डराते धमकाते हैं इधर-उधर से फोन लगवाते हैं और प्रेशर दबाव वनवते हैं शिकायत /आरटीआई वापस लेने के लिए*
*अपीलीय अधिकारी कार्या मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल को भी दी घटना की सूचना*
*आर.टी.आई एक्टिविस्ट पर किया हमला पुलिस कर रही पुलिस कर रही है हमलावरों की तलाश*

भोपाल जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट एवं प्रदेश अध्यक्ष, इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिऐशन आवेदक प्रवीण कुमार, के द्वारा दिनांक (18.09.2025 व 11.11.2025 को लोक सूचना अधिकारी कार्या. मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल) कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना का अधिकार अधिनियम प्रपत्र में शासकीय अभिलेखो की जानकारी की मांग की गई है, जो कि समय अवधि में लोक सूचना अधिकारी द्वारा जानकारी समय अवधि उपलब्ध नही कराई गई, नाही पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है नाही दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया है। समय अवधि पश्चात उनके द्वारा कार्यालय मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल में समक्ष प्रथम अपील दिनांक 28.11.2025 को प्रस्तुत की गई थी । प्रथम अपील लगाने के पश्चात् मांग की गई, शासकीय अभिलेखो की जानाकरी (लोक सेवक आर. एम. शर्मा, सहायक महाप्रबंधक एवं राजू रायकवार, वरिष्ठ सहायक) इनसे सबंधित शासकीय अभिलेखो की जानकारी चाही गई थी जिनमें उक्त दस्तावेज प्रदाय न करते हुये, अपीलार्थी आवेदक के साथ लगातार दबाव प्रलोभन व धमकिया दी जा रही है, जानकारी न लेने व आवेदन वापिस लेने हेतु अलग-अलग व्यक्तियों एवं विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारी व ठेकेदारो के द्वारा मोबाइल फोन से मिलने बुलाकर खुली धमकी दी जा रही है, कि आप अपना आवेदन वापस लेले या लिखकर दे-दे जानकारी प्राप्त हो चुकी है, उसके एवज में आपको जो चाहीये वह मिलेगा अगर नही लिखकर दोगे तो आपके व आपके परिवार पर कोई अप्रिय घटना दुर्घटना घटित होती है, तो उसके आप स्वंय जिम्मेदार होगें, ऐसा कहकर लगातार आवेदक को दबाव व धमकियो से डराया जा रहा है।, एक सामाजिक संगठन के माध्यम से जनहित में कार्य कर रहे यह कि यदि मेरे साथ व मेरे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना दुर्घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेदार आर.एम.शर्मा, सहायक प्रबंधक एवं राजू रायकवार, वरिष्ठ सहायक व इनके सहयोगी साथी होगे।
वही प्रथम अपीलीय अधिकारी से निवेदन किया की उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांग की गई वांछित जानकारी आवेदक को शीघ्र दिलाई जाए जिससे आवेदक अग्रिम कार्यवाही करने हेतु स्वंत्रत उक्त मामले की शिकायत अपर मुख्य सचिव खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग शासन, मंत्रालय,भोपाल म०प्र०
थाना प्रभारी, भोपाल , लोक सूचना अधिकारी, कार्यालय मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित सूचना दी है उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए जिससे कोई बड़ी घटना ना कर सके वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करें जल्दी कार्रवाई की जाएगी।
वही इन दिनों सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धज्जियां सरकारी संस्थान उड़ाते दिखाई पड़ रहे है और भ्रष्ट और भ्रष्टाचार छुपाने नए नए तरीके ढूंढा जा रहा है और भ्रष्टाचार को पब्लिक तक पहुँचाने के लिए एक आर टी एक्टिविस्ट को सरकारी संस्थान से अंगद की तरह सालो से अपनी जड़ जमाये अधिकरी और कर्मचारी अपने पाप छुपाने किसी भी हद में जा रहे है पहले प्रलोभन फिर धमकी और फिर झूठे मामंले फसाने की धमकी आखिर इन भ्रष्ट तंत्र के आगे सभी नतमस्तक है एक ईमानदार और ईमान वाले लोग या तो खुदखुसी कर रहे का या फिर उन्हें झूठे प्रकरण में फसाया जा रहा है शायद यही विकास है।
इनका कहना है ….
मैने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत के खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड) के कार्यालय से एक लोक सेवक श्री आर एम शर्मा और राजू रैकवार की जानकारी की मांग की जहा मेरी जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार और फर्जीवाडे के आरोप में फंसे जांच के लिए मांगे दस्तावेजो कि माँग की है उसके बाद से विभाग के सक्रिय दलालों और सम्बधितों के करीबो के प्रलोभन और धमकियां वाले कॉल और मिलने के लिए बात करने लगे और मुझे आवेदन वापस लेने और जानकारी न लेने के लिए पहले प्रलोभन और फिर धमकी देना शुरु कर दी गई है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा विभाग प्रमुखों को लिखित शिकायत दी हैं अब देखना है कि उन पर क्या कार्यवाही की जाती है या उन्हें संरक्षण दिया जाता हैं।
प्रवीण कुमार
आरटीआई एक्टिविस्ट एवं प्रदेश अध्यक्ष, इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिऐशन भोपाल