नैनपुर को रौंदकर आर डी कालेज मंडला बना प्रतियोगिता का चैम्पियन…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मंडला द्बारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजेंद्र चौरसिया सर के द्वारा चौका मारकर किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच शासकीय महाविद्यालय बम्हनीबंजर एवं शासकीय महाविद्यालय नैनपुर के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय नैनपुर ने शासकीय महाविद्यालय बम्हनीबंजर को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । जहां फाइनल मैच में रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला एवं शासकीय महाविद्यालय नैनपुर के मध्य खेला गया । फाइनल मैच के एकतरफा मुकाबले में रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रनों का पहाड़ जैसा असम्भव सा टारगेट दिया , जिसको शासकीय महाविद्यालय नैनपुर ने पीछा करते हुए कछुवे की गति से 104 रन बनाकर तास के पत्तों की तरह ढेर हो गई और रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला प्रतियोगिता का चैंपियन का खिताब अपने नाम कर किया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ टीपी मिश्रा सर के द्वारा दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए आने वाली प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किये, प्रतियोगिता के संगठन सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच व अंतरराष्ट्रीय अंपायर डॉ गुलबहार खान ने प्रतियोगिता में उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए क्रीडा अधिकारियों का सम्मान किये जिनमें वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ विवेक जायसवाल , डॉ प्रशांत यादव, डॉ रवि यादव, डॉ आशीष चतुर्वेदी डा अनूप परिहार, डॉ देवेंद्र बघेल आदि लोगों का बैच लगाकर सम्मान किया गया, वहीं प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका में आकाश बर्मन, नयन अग्रवाल एवं रवि साहू रहे। रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला की ओर से कप्तान अमन कछवाहा ने टीम के लिए 85 रनों का योगदान करते हुए प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए इनके साथ ही बृजेश, गगन, विक्रम ठाकुर, हर्ष बघेल, संजीत,अनिल, अनिवेश आदि खिलाड़ियों ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र चौरसिया सर ने दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किये।