69 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में महापौर जगत बहादुर ‘अन्नू’ सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
( मेजबान मध्य प्रदेश का दबदबा जारी तीनों प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंचा-14 वर्ष बालक वर्ग
रेवांचल टाइम्स – बास्केटबॉल में तमिलनाडु की टीम को एवं 19 वर्ष खो-खो बालक-बालिका दोनों वर्ग में दिल्ली की टीम को हराकर फाइनल में पहुँचा मेजबान मध्य प्रदेश )खेल के बाद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डुमना नेचर पार्क, धुआंधार जलप्रपात, बरगी डैम,रानी दुर्गावती की समाधि देखकर खिलाड़ी हो रहे रोमांचित*कल होगा पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह जबलपुर -69वीं राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है. आज खेलकूद प्रतियोगिता में महापौर माननीय जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ जी ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद कर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने खिलाड़ियों का संस्कारधानी जबलपुर में स्वागत करते हुए कहा कि संस्कारधानी जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को होना गर्व की बात है उन्होंने प्रतियोगिताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप हार जीत की चिंता किए बगैर उत्साहपूर्वक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए खेलें.खेलभावना, इन खेलों से प्राप्त अनुभव जीवन में चुनौतियां का सामने करने में बहुत काम आएंगे. उन्होंने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इन प्रतियोगिताओं में खो-खो 19 वर्ष बालक- बालिका वर्ग एवं बास्केटबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. आज खेली गई प्रतियोगिता में मेजबान मध्य प्रदेश की टीम का दबदबा जारी रहा मेजबान मध्य प्रदेश तीनों प्रतियोगिताओं में फाइनल में पहुंच गया. *14 वर्ष बालक वर्ग बास्केटबॉल सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने तमिलनाडु की टीम को हराया. इसी प्रकार दिल्ली की टीम ने राजस्थान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. 14 वर्ष बालक वर्ग बास्केटबॉल फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश एवं दिल्ली की टीम के बीच खेला जाएगा. *19 वर्ष खो-खो बालक-बालिका दोनों वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम ने दिल्ली की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी प्रकार महाराष्ट्र की टीम ने बालिका वर्ग में हरियाणा की टीम को हराकर तथा बालक वर्ग में महाराष्ट्र की टीम ने तमिलनाडु की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.19 वर्ष खो-खो बालक-बालिका दोनों वर्ग में मेजबान मध्य प्रदेश का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा.प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कल दिनांक 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे डीपीएस पब्लिक स्कूल मंडला रोड में संपन्न होगा.खेल के पश्चात खिलाड़ियों को प्रदेशवार विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट धुआंधार जलप्रपात, डुमना नेचर पार्क, बरगी डैम, रानी दुर्गावती समाधि स्थल का भ्रमण भी कराया जा रहा है जिसे देखकर खिलाड़ी प्रसन्न,रोमांचित हो रहे हैं इसी क्रम में आज 20 स्टेट/ यूनिट टीम कोभ्रमण कराया गया. इन खेलों के सफल आयोजन का दायित्व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर को सौंपा गया है. इस प्रतियोगिता में 34 राज्यों/यूनिट से लगभग 1010 बालक -बालिका, 206 ऑफिशियल्स इस प्रकार कुल 1216 प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं . आवास स्थल से प्रतियोगिता स्थल डीपीएस पब्लिक स्कूल मंडला रोड एवं जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल तक, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट धुआंधार जलप्रपात, डुमना नेचर पार्क, बरगी डैम,रानी दुर्गावती समाधि स्थल के भ्रमण एवं खिलाड़ियों के आवागमन हेतु प्रत्येक राज्य यूनिट के लिये एक बस एवं शहर से ऑफिशियल के प्रतियोगिता स्थल तक जाने एवं वापस आने के लिए एक बस इस प्रकार कुल 35 बसों की व्यवस्था विभिन्न शासकीय,अशासकीय विद्यालयों से की गई है. प्रतियोगिताओं के दौरान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग अरुण कुमार इंग्ले, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया से ऑब्जर्वर डीके सिंह एवं सुमित भाटिया, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी आशा सिसोदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी मधुमिता हाजरा उपस्थित रहे. खेले गये मुकाबलों के परिणाम संलग्न तालिका अनुसार रहे!