वरिष्ठ मूल शाला में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न

रेवांचल टाइम्स – मंडला एकीकृत शासकीय हाई वरिष्ठ मूल शाला में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। इसमें प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के छात्र – छात्राओं ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। विधाओं में प्राथमिक शाला से जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, बोरा दौंड, चम्मच दौड़, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल से 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, खो-खो कबड्डी, तवा फेंक, गोला फेंक आदि शामिल थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद मंडला के अध्यक्ष विनोद कछवाहा, विशिष्ट अतिथि के रूप में रानी अवंती के वार्ड की पार्षद श्रीमती ज्योति बाजपेई, पार्षद नरेश सिंधिया एवं दिनेश चौधरी उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मनीषा उपाध्याय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कछवाहा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा अपने उद्बोधन में खेलकूद एवं पढ़ाई के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उनके द्वारा विद्यालय प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के कार्यों की सराहना की गई। उनके द्वारा बताया गया कि वे इस विद्यालय में छात्र के रूप में अध्ययन कर चुके है। अतिथियों के द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर संकुल रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला से प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित स्नेहल जोशी एवं प्रवीण वर्मा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य रोशन दुबे, प्रधान पाठिका श्रीमती मंजुला यादव, दुष्यंत कछवाहा, केहर सिंह मरावी, श्रीमती लियाकत आरा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रभारी राजीव वर्मा, सोन सिंह धुर्वे, श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती सुशीला सिंगर, श्रीमती आकांक्षा पांडे, श्रीमती सीमा चतुर्वेदी, श्रीमती स्वाति धुर्वे, श्रीमती उषा सिंधिया का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के प्रचार्य द्वारा विद्यालय का संपूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं उपस्थित अतिथियों एवं सभी शिक्षक शिक्षकों का आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।