ग्राम चांदरानी मैं हाई स्कूल तक की सड़क के हाल बेहाल कीचड़ में चलकर स्कूल जाते छात्र-छात्राएं छात्र छात्रों की आवाज ड्रेस होती है खराब हमारे स्कूल तक पहुंचने सड़क बनवा दो साहब
दैनिक रेवांचल टाइम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले में आजादी के बाद आज भी नही हुआ विकास गिरते उठते पहुँच रहे है स्कूल।
डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले में चेहरे पर मुस्कान लिए बारिश के दिनो मे कीचड़ भरे रास्ते पर स्कूल जा रहे ये है समनापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांदरानी के नौनिहाल। गांव से स्कूल के बीच रास्ता बीजापुरी से चांदरानी तक कच्चा और कीचड़ से भरपूर है। स्कूल हायर सेकेंडरी है तो पालकों और ग्रामीणों ने मार्ग पक्का बनाने के लिए मंत्री से लेकर कलेक्टर तक लिखा पढ़ी की,लेकिन कोई समाधान आजतक स्कूल मार्ग के लिए नही निकला।
समनापुर जनपद क्षेत्र में चुने गए जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य और सरपंच की अगर बात की जाए तो इन सभी के भीतर सड़क बनवाने के लिए इच्छा शक्ति की कमी जरूर देखी गई है। नहीं तो अगर ये जनप्रतिनिधि चाहते तो सड़क जरूर बनकर चलने लायक तैयार हो जाती।
वही जानकारी अनुसार निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल के ठेकेदार ने रोड को खोदकर पाइप लाइन तो डाल दी है लेकिन रोड से मिट्टी नही हटवाई जिसके चलते सड़क और भी ज्यादा कीचड़ से भरी बारिश में खराब हो गई है,जिससे स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका फोटो वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वही ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं की मांग है की कीचड़ भरी सड़क को जल्द से जल्द चलने लायक तैयार की जाए अन्यथा आगे कोई ठोस कदम उठाने गांव मजबूर होगा।