भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूबी प्रथम विहार कॉलोनी: भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने किया कथा श्रवण

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|शहर के वार्ड क्रमांक 48 स्थित प्रथम विहार कॉलोनी के मैदान में इन दिनों भक्ति की अविरल धारा बह रही है। सार्वजनिक रूप से आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने व्यासपीठ का पूजन कर आरती उतारी और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
वृंदावन की वाणी से मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
कथा के मुख्य वक्ता, श्रीधाम वृंदावन से पधारे पंडित कृष्णाश्रय शास्त्री महाराज हैं। अपनी ओजस्वी वाणी और भजनों के माध्यम से वे श्रद्धालुओं को भागवत महिमा का रसपान करा रहे हैं। जिलाध्यक्ष यादव ने कथा श्रवण के दौरान कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मन को शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
*वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति*
इस अवसर पर भाजपा के कई दिग्गज नेता और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यादव के साथ मुख्य रूप से
जिला महामंत्री विजय पांडे एवं भारत घई
पार्षद दिवाकर सदारंग एवं श्रीमती शिवानी सक्सेना
वरिष्ठ कार्यकर्ता कृपाशंकर सूर्यवंशी, गुड्डा सूर्यवंशी, यमन साहू, तरूण सोनी
कॉलोनी वासियों ने बताया कि कथा के आयोजन से पूरे क्षेत्र का वातावरण धर्ममय हो गया है। आरती के पश्चात सभी उपस्थित जनसमुदाय को प्रसाद वितरण किया गया।