सड़क पर लापरवाही पड़ेगी भारी: छिंदवाड़ा पुलिस का ‘विशेष सुरक्षा अभियान’ शुरू
नाबालिगों को वाहन दिया तो खैर नहीं; तीन सवारी और बिना हेलमेट घूमने वालों पर कसेगा शिकंजा*

*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाने और यातायात नियमों के प्रति संजीदगी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी ‘सुरक्षित सड़क – सुरक्षित जीवन’ अभियान के तहत अब जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और खासकर युवाओं की जान बचाना है।
*इन गलतियों पर होगी सीधी कार्रवाई*
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब सड़कों पर नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान के दौरान निम्नलिखित उल्लंघनों पर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है l
*ट्रिपल राइडिंग*
दोपहिया पर तीन सवारी बैठने वालों पर विशेष नजर।
नाबालिग चालक कम उम्र के बच्चों को वाहन देने वाले अभिभावकों पर भी गाज गिर सकती है।
*सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी*
बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के चलने वालों पर सख्ती।
दस्तावेजों की कमी बिना बीमा और अमानक नंबर प्लेट वाले वाहनों की जांच।
जानलेवा ड्राइविंग ओवर स्पीडिंग और रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कानूनी केस।
”हमारा उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करना है। यातायात नियमों का पालन करना किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है।”
यातायात पुलिस विभाग, ने अभिभावकों से अपील बच्चों को न सौंपें मौत की रफ्तार पुलिस प्रशासन ने जिले के नागरिकों और अभिभावकों से विशेष अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति कतई न दें। अक्सर देखा गया है कि नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण गंभीर हादसे होते हैं। पुलिस ने आग्रह किया है कि एक अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।