शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास महाकौशल प्रांत की बैठक संपन्न 

30

रेवांचल टाइम्स  – डिंडोरी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास महाकौशल प्रांत की प्रांतीय  बैठक का आयोजन डिंडोरी जिले में हुआ । बैठक में   न्यास के राष्ट्रीय सह सचिव ओम शर्मा , डॉ अजय तिवारी क्षेत्र संयोजक एवं कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर, रीवा से प्रांत अध्यक्ष एवं कुलगुरु रीवा विश्वविद्यालय डॉ राजेंद्र कुररिया, प्रान्त संयोजक एवं प्राचार्य हितकारिणी महिला महाविद्यालय जबलपुर डॉ नीलेश पाण्डेय, सागर से सह संयोजक डॉ सुखदेव बाजपेई का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में  किरण शर्मा  राष्ट्रीय सचिव भारतीय स्त्री शक्ति की उपस्थिति रही । बैठक में महाकौशल प्रांत के सभी संभागों से प्राचार्य, प्राध्यापक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय कार्यशाला का अनुवर्तन और प्रस्ताव पर चर्चा हुई। प्रांत के सभी संभागों से आए प्रतिनिधि ने अपना वृत निवेदन दिया और आगमी योजना की जानकारी दी। ओम शर्मा  ने न्यास के सभी विषयों को समाज तक पहुंचाने की बात कही और शिक्षा से देश को बदलने की बात कही। उन्होंने न्यास के प्रतिमान केंद्र की स्थापना की भी बात कही। डॉ अजय तिवारी ने न्यास के विस्तार की बात कही न्यास के विचारों प्रस्ताव आदि से सभी को परिचित कराने की बात कही। डॉ राजेंद्र कुड़रिया ने न्यास के पत्रक साहित्य का अध्ययन करने की बात कही। प्रांत संयोजक ने प्रांत की ओर से सभी कार्य करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में डिंडोरी,जबलपुर, रीवा, शहडोल बालाघाट, अनूपपुर, सागर, मंडला, मऊगंज,मैहर सभी जिलों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक में संभाग प्रभारी की घोषणा भी की गई जिसमें डिंडोरी के डॉ विकास जैन को जबलपुर संभाग की कमान सौंपी गई है। रीवा संभाग मृगेंद्र सिंह, सागर संभाग डॉ ब्रजेश तिवारी, शहडोल का डॉ मनीष शुक्ला को बनाया गया । व्यवस्था प्रमुख प्रांत जगन दीप सिंह आनंद,वैदिक गणित संयोजक डॉ प्रमोद श्रीवास्तव सह संयोजक अतीक खान भारतीय भाषा मंच की सह संयोजक डॉ शुभम जैन और विद्यालय शिक्षा के प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा,अनुज शुक्ला को बनाया गया। आभार प्रदर्शन डॉ शुकदेव बाजपेई ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.