सवारियों से भरा पिकअप वाहन घाट पर पलटा, एक दर्जन घायल

मौके पर पहुंची बजाग पुलिस, ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल...

88

दैनिक रेवांचल टाइम्स – गुरुवार को वनग्राम खपरीपानी के घाट पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।सुबह 11 बजे के लगभग खपरी पानी से ग्रामीण अंचल की सवारी लेकर आ रहा पिकअप वाहन घाट उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे करीब 40 से ज्यादा लोग सवार थे वाहन के पलटते ही लोगो में चीख पुकार मच गई।दर्जनों लोग घायल हो गए। जिन्हे बाद में एक अन्य वाहन से बजाग लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा घायलों का उपचार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बजाग पुलिस भी बिना देरी किए घटना स्थल पर पहुंच गई।एवं घायलों की जानकारी लेकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही हैं जानकारी के अनुसार एमपी 52 जी ए 0857 ग्राम खपरी पानी से सवारी भरकर बजाग आ रहा था साप्ताहिक बाजार होने के कारण वाहन में ठसाठस तीन दर्जन से भी अधिक महिला एवं पुरुष सवार थे।वाहन जैसे ही घाट उतर रहा था वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया।वाहन के पलटते ही उसमे बैठे लोग तितर बितर हो गए।लोगो का सामान भी सड़क किनारे बिखर गया।दर्जनों लोग चोट लग जाने के कारण पीड़ा से कराहते रहे। जिन्हे बाद में पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया की जहा वाहन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है वहा थोड़ी ही दूरी पर कई फिट गहरा गड्ढा है गनीमत रही की वाहन पलटकर वही सड़क किनारे ही रुक गया वरन जान माल का नुकसान हो सकता था।घटना की एक वजह यह भी बताई जा रही हैं कि इस स्थान पर महीनों से सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा हैं जो की इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं जब कार्य चल रहा होता हैं तब रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता हैं। बमुस्किल से दो पहिया वाहन निकल पाते है चार पहिया वाहनों को आवाजाही पूर्णतः बंद हो जाती हैं सी सी सड़क का निर्माण तो किया जा रहा हैं परंतु पटरी नही बनाई गई हैं पिकअप वाहन के दुर्घटना का कारण भी वाहन का अचानक पटरी से नीचे उतर जाना बताया जा रहा हैं ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार को कार्य बंद होने से वाहनों आवाजाही कर रहे थे इसी दरमियान दुर्घटना हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.